बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म में धर्मेंद्र (वीरू), अमिताभ बच्चन (जय), संजीव कुमार (ठाकुर), अमजद खान (गब्बर सिंह), हेमा मालिनी (बसंती) और जया बच्चन (राधा) समेत अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सांभा और मौसी के छोटे-छोटे किरदारों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म के शानदार डायलॉग्स आज तक लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।
भले ही 'शोल' को रिलीज हुए 50 साल हो गए है लेकिन दर्शकों में इसका क्रेज आज भी छाया हुआ है। दर्शकों के इस प्यार को मेकर्स दोगुना करने वाले हैं। 50 साल बाद शोले को री रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का नाम 'शोले: द फाइनल' कट है।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ रोमांस कर रहीं सारा कौन हैं?
'शोले' अनकट वर्जन में होगी री रिलीज
यह फिल्म अगले महीने 12 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की स्क्रीनिंग 1500 थिएटर्स में होगी। दर्शक फिल्म को अनकट वर्जन में 4K रिजोल्यूशन में देख सकेंगे। यह पहली बार होगा जब फिल्म का अनकट वर्जन दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।
फिल्म में दिखेगा ठाकुर और गब्बर की भिड़ंत
फिल्म के अनकट वर्जन में संजीव कुमार (ठाकुर) लड़ाई के दौरान अमजद खान ( गब्बर सिंह) को नुकीले जूतों से मारतेनजर आएंगे। इस सीन को सेंसर बोर्ड ने हिंसक मानते हुए हटाने के लिए कहा था। इसके बाद रमेश सिप्पी ने क्लाइमेक्स बदल दिया था और गब्बर को पुलिस से पकड़वा दिया था। फिल्म के री रिलीज वर्जन में ओरिजिनल क्लाइमेक्स दिखाया जाएगा। दर्शक इस बार रमेश सिप्पी के दृष्टिकोण से फिल्म को देखेंगे। फिल्म के अनकट वर्जन को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था जहां पर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें- रणवीर की 'धुरंधर' में भारत-पाक एंगल, विलेन के रोल में खतरनाक लगे अर्जुन रामपाल
फिल्म ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड
1975 में 'शोले' ने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इतने साल बाद भी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड 'शोले' के नाम है। उस दौर की यह सबसे महंगी फिल्म थी जिसका बजट करीब 3 करोड़ था। फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 35 करोड़ का बिजनेस किया था और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की कमाई की थी।
