17 नवंबर को सऊदी अरब के मदीना के पास एक बस और टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग भारतीय थे। लोग मक्का से मदीना जा रहे थे जब बस में आग लग गई। इस एक्सीडेंट में 35 साल के सैयद राशिद के परिवार के 18 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें एक साथ यात्रा न करने की सलाह दी गई थी।
18 सदस्यों में शामिल उनके पिता रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी शेख नसीरुद्दीन (65 साल), मां अख्तर बेगम (60 साल), 38 साल का भाई, 35 साल भाभी और उनके तीन बच्चे थे। मृतकों में अमेरिका में रहने वाले सिराजुद्दीन, उनकी पत्नी सना और उनके तीन बच्चे, साथ ही रिश्तेदार अमीना बेगम और उनकी बेटी, शमीना बेगम और उनका बेटा, और रिजवाना बेगम और उनके दो बच्चे भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब: मदीना में सड़क हादसा, उमरा पर गए 42 भारतीयों की मौत, PM ने जताया शोक
सुनाई अपनी आपबीती
हैदराबाद के विद्यानगर में माकपा मार्क्स भवन के पास रहने वाले राशिद ने बताया कि 9 नवंबर को उमराह के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने हैदराबाद एयरपोर्ट पर परिवार को खुद छोड़ने आए थे। उन्होंने कहा की कुछ जिन पहले ही सब निकले थे। उनको क्या पता था कि वह अब उनको कभी देख नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे एक साथ, खासकर बच्चों के साथ ट्रैवल न करने का कहा था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उन्हें आखिरी बार देख पाउंगा। अगर उन्होंने मेरी बात मान ली होती, तो कम से कम उनमें से कुछ तो बच जाते।'
यह भी पढ़ें- ट्रंप के गाजा पीस को UN ने दी मंजूरी, हमास भड़का, 'शांति' पर संकट
एक और परिवार का दुख
एक और परिवार का दुख भी अलग नहीं है। उन्होंने भी अपने सभी पांच सदस्यों को खो दिया। उसमें दो साले, सास और एक भतीजी शामिल है। उन्होंने कहा, 'जब मुझे अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बताया कि बस में सवार सभी लोग मारे गए हैं, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि शवों को भारत वापस लाया जाए।'
जब इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो जानकारी लेने के लिए हैदराबाद के हज हाउस में जमा रहे। अल मक्का स्थित बाजारघाट की सहायक कंपनी अल मीना ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले ने बताया कि उनके ग्रुप के समूह के 20 तीर्थ यात्री 9 नवंबर को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। मक्का में नमाज के बाद 16 तीर्थयात्री मदीना लौट रहे थे। एजेंसी ने कहा था कि उनके ठिकाने का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सऊदी अधिकारियों ने पुष्टि की कि बस में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।
