दुबई में एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। फ्लाइट डिस्प्ले के वक्त एक विमान क्रैश हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का तेजस फाइटर प्लेन दुबई के स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे क्रैश हुआ। हादसा डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के वक्त हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विमान तेजी से जमीन पर जा गिरता है। इसके बाद आसमान में धुआं और आग का गुबार उठता है। दुबई मीडिया ऑफिस के मुताबिक हादसे में पायलट की जान नहीं बची है। फायरफाइटिंग और इमरजेंसी टीमों ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।

वायुसेना ने दिया जांच का आदेश

भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में पायलट को जानलेवा चोटें आईं। इंडियन एयर फोर्स को जान के नुकसान पर गहरा दुख है। वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है।

 

25 साल में दूसरी बार तेजस हुआ क्रैश 

स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस ने पहली बार जनवरी 2001 में उड़ान भरी थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विमान का नाम 'तेजस' रखा था। भारत ने साल 1983 में खुद का फाइटर प्लेन बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था। मगर यह अपने निर्धारित समय से काफी लेट रहा। करीब 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को पहला तेजस विमान मिला था। 2016 में पहली बार तेजस विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।

 

 

पिछले साल 12 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार तेजस विमान हादसे का शिकार हुआ था। अब दुबई एयरशो में हुआ हादसा तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दूसरा मामला है। पिछले करीब 25 साल में सिर्फ दो बार तेजस विमान हादसाग्रस्त हुआ है। राजस्थान में हुआ हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ था। इसमें पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।

तेजस हादसे पर किसने क्या कहा?

तेजस हादसे पर पूर्व भारतीय डिप्लोमैट केपी फैबियन का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मगर हमें यह भी समझना चाहिए कि ऐसी चीजें होती हैं। सिर्फ तेजस के साथ ही नहीं, बल्कि दूसरे एयरक्राफ्ट भी हादसे का शिकार होते हैं। हमारी एयर फोर्स और एचएएल मामले की स्टडी करे, ताकि पता लगे कि क्या गलत हुआ और सही कदम क्या उठाने हैं?


डिफेंस एक्सपर्ट संजीव श्रीवास्तव ने भी तेजस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सभी एंगल से मामले की जांच की जाएगी। मुझे लगता है कि हाल के दिनों में यह तेजस का दूसरा क्रैश है। पिछले साल भी हमारा एक तेजस फाइटर जेट राजस्थान में हादसाग्रस्त हुआ था। मेरा मानना ​​है कि इस पूरी घटना की जांच की जाएगी और सबक सीखा जाएगा।