पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को एक कार में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना तेज था कि इसकी जद में आने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी समाचार चैनल एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका इस्लामाबाद के कचेरी इलाके में हुआ।

 

इस्लामाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट के बाद कार में आग लग। आग लगने के बाद कार में धमाका हो गया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुचकर पुलिस से घायलों को पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया है। घायलों में से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 'बख्शा नहीं जाएगा', भूटान से PM मोदी की दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को वॉर्निंग

पुलिस ने घटनास्थल को सील किया

पुलिस ने आगे भी बताया कि कार में विस्फोट होने के बाद उसमें तेज धमाके के बाद आग लग गई, जिससे उसके पास में खड़ी गाड़ियों और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए। इस्लामाबाद पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल को सील कर दिया और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें: पहले थे आतंकवादी, अब सीरिया में अमेरिका के साथ शांति स्थापित करेंगे अल-शरा

आत्मघाती हमले की आशंका

पाकिस्तानी अधिकारियों में बताया है कि घटनास्थल से इंसानी शरीर के कुछ हिस्से बरामद हुए हैं, जिससे उन्होंने अंदाजा लगाया है कि यह आत्मघाती हमला हो सकता है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।