पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप के झटके बांग्लादेश के टुंगी में आए भूकंप के झटके भारत में बंगाल तक महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 10 बजकर 8 मिटन पर करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 थी। इस भूकंप की तीव्रता के हिसाब से इससे काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के बाद लोग डरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शेयर किया है। 

 

इससे पहले आज सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 3 बजकर 9 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के 135 किलोमीटर नीचे था, जिससे भूकंप के झटके एक बड़े क्षेत्र में महससू किए गए। हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

 

यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने फाइल की चार्जशीट, मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

 

 

अफगानिस्तान में भी आया भूकंप

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 2 बजकर 41 मिनट पर हिंद महासागर में भी भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही और इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। वहीं, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजकर 59 मिनट पर भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 4.2 रही और इसका केंद्र धरती से 190 किलोमीटर गहराई में था। 

 

 

दहशत में लोग

 

भूकंप के झटके राजधानी कोलकाता समेत उत्तरी बंगाल के कुछ जिलों में महसूस किए गए। सुबह-सुबह आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप के दौरान की वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग भूकंप के कारण बाहर मैदानों में इकट्ठा हो गए हैं। 

 

 

 

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपने ऑफिस की बिल्डिंग को छोड़कर बाहर निकल रहे हैं। सभी लोग खुले में इकट्ठा हो गए हैं और इमारत के अंदर से भी लोग बाहर निकल रहे हैं। वहीं एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पंखा हिल रहा है। राहत की बात यह है कि इस भूकंप के कारण अभी तक किसी भी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।