पिछले हफ्ते दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके में लगातार जांच जारी है। इसी केस में जांच एजेंसियों ने अब आमिर राशिद अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शक है कि आमिर का लिंक आत्मघाती धमाका करने वाले डॉ. उमर नबी से है। गिरफ्तारी के बाद आमिर को कोर्ट में पेश किया गया था और अब उसे 10 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है। इन 10 दिनों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आमिर से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि आमिर से पूछताछ में पता चल सकता है कि आखिर इस धमाके के पीछे का मकसद क्या था और इन दोनों के अलावा और कितने लोग इसमें शामिल थे।

 

शाम के समय हुए इस धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं। यह धमाका इतना जोरदार था कि धमाके के लिए इस्तेमाल हुए i20 के अलावा आसपास मौजूद कई अन्य गाड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ। पास मौजूद दर्जनों लोग घायल हुए और जिन लोगों की मौत हुई उनके शरीर के चीथड़े उड़ गए। दिल्ली पुलिस की टीम ने कई लोगों के अंग आसपास से बटोरे और DNA जांच के आधार पर उनकी पहचान की गई। मुख्य आरोपी उमर नबी की पहचान के लिए भी उसकी मां के DNA से मिलान किया गया।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट में डॉ. प्रियंका से क्यों हुई पूछताछ? भाई ने बताई एक-एक बात

कौन है आमिर राशिद अली?

 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर क्षेत्र में एक गांव है समबूरा। इसी गांव के रहने वाले राशिद आमिर अली को गिरफ्तार किया गया है। NIA के मुताबिक, आमिर राशिद अली ने डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर इस बम धमाके की साजिश रची थी। इतना ही नहीं, NIA का कहना है कि आमिर दिल्ली भी आया था और उसने वह कार खरीदने में मदद भी की थी, जिसकी मदद से इस धमाके को अंजाम दिया गया। 

 

 

 

 

अब तक की जांच में सामने आया है कि यह पुरानी कार एक सेकेंड हैंड कार डीलर से खरीदी गई थी। डीलर अमित पटेल ने बताया था कि दो लोगों ने जम्मू-कश्मीर के डॉक्युमेंट्स के आधार पर यह कार खरीदी थी। अब अमित पटेल से भी पूछताछ की गई है और उन्होंने CCTV फुटेज और अन्य चीजें पुलिस को सौंप दी हैं।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट: आत्मघाती हमलावर था उमर, साजिशकर्ता गिरफ्तार, NIA ने क्या कहा?

 

जांच में यह भी सामने आया है कि धमाका करने वाला डॉ उमर नबी फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर था। वह मूलरूप से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। बता दें कि अब तक इस केस में 73 लोगों से पूछताछ हो चुकी है और कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं।