लाल किला आतंकी हमले के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पाकिस्तानी की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास 10 विदेशी पिस्टल और 92 कारतूस मिले हैं। गिरफ्तार दो आरोपियों का संबंध पंजाब से है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान ने इन हथियारों को भेजा था। 

 

आरोपी हथियारों की यह खेप दिल्ली और उससे सटे राज्यों के गैंगस्टरों तक पहुंचाते थे। बरामद पिस्टल चीन और तुर्किये में बने हैं। आरोपियों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के तौर पर हुई है। मंदीप और दलविंदर सिंह पंजाब के रहने वाले और बचपन के दोस्त हैं। वहीं अजय और रोहन तोमर यूपी के बागपत के निवासी हैं। दोनों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वे अनिल बालियान-संजीव जीवा गैंग के लिए भी काम कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: 88 फीसदी मंत्री करोड़पति, 11 पर आपराधिक मुकदमे, कैसा है नीतीश का मंत्रिमंडल?

कैसे दिल्ली तक पहुंची हथियारों की खेप?

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी हथियार तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से असलहों की खेप पंजाब में गिराई। इसके बाद पंजाब में इनके गुर्गे खेप को सेफ हाउस तक पहुंचाते हैं। इसके बाद उत्तर भारत के कई राज्यों के गैंगस्टरों तक इन असलहों को पहुंचाया जाता है। तस्कर आपस में बातचीत एन्क्रिप्टेड एप के माध्यम से करते थे। पैसे का भुगतान हवाला या छद्म अकाउंट के माध्यम से होता था। सुरक्षा एजेंसियों से बचने की खातिर आरोपी हथियार ड्रॉप लोकेशन को बार-बार बदलते थे। इसके अलावा पिस्टल के ऊपर कार्बन-कोटेड मटीरियल लगा रखा था, ताकि स्कैनिंग से बच निकल सके।

पांच पिस्टल चीन में बनी

पुलिस के मुतबाकि हथियारों की यह खेप पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री गैंग ने मंगवाई थी। सोनू खत्री अभी अमेरिका में छिपा है। उसके खिलाफ 45 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद 10 पिस्टल में तीन तुर्की में बनी PX-5.7 मॉडल की हैं। इनका इस्तेमाल सिर्फ स्पेशल फोर्स करती हैं। पांच अन्य पिस्टल चीन में बनी PX-3 मॉडल की हैं। आरोपियों से एक कार भी बरामद की गई है।

 

यह भी पढ़ें:  नाइजीरिया में स्कूल से 215 बच्चे और 12 टीचर किडनैप, एक हफ्ते में दूसरी घटना

कैसे पकड़े गए आरोपी? 

पुलिस के मुताबिक खुफिया इनपुट के बाद रोहिणी में बवाना रोड पर खाटू श्याम मंदिर के पास नाकेबंदी की गई। यहां सफेद रंग की एक कार रोकी गई तो गाड़ी के स्पीकर बॉक्स में एक बैग मिला। उसमें आठ पिस्टल और 84 कारतूस मिले। कार सवार मंदीप और दलविंदर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में रोहन तोमर और अजय का नाम लिया। उनके पास पुलिस को आठ कारतूस और दो पिस्टल मिले। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि गैंगस्टर सोनू खत्री आईएसआई से जुड़े हथियार तस्कर से मिला है और अमेरिका से पूरा नेटवर्क चला रहा। हाल ही में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।