ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे वार्ता की और मीटिंग के बाद कहा कि यह बातचीत भारत और ब्रिटेन के संबंधों में एक नई ऊर्जा लेकर आएगा।
कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री बनने के बाद से पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं। मुंबई में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। बातचीत का महत्त्वपूर्ण मुद्दा ट्रेड, टेक्नॉलजी की दिशा में सहयोग और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा।
यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास में होगा सीजफायर? क्या है ट्रंप का 20 पॉइंट का पीस प्लान
PM ने की तारीफ
पीएम मोदी ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'पीएम स्टार्मर की अगुवाई में भारत और यूके के संबंधों में महत्त्वपूर्ण प्रगति हुई है। इस साल जुलाई में यूके की मेरी विजिट के दौरान हमने ऐतिहासिक कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए।'
दोनों नेताओं ने मुंबई में द्विपक्षीय मीटिंग की, जहां ब्रिटिश नेता ने इस वर्ष की शुरुआत में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र कार्यान्वयन पर ज़ोर दिया।
स्टार्मर बोले- ‘बड़ा समझौता’
इस वर्ष जुलाई में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को 'वास्तव में महत्वपूर्ण' बताते हुए, स्टार्मर ने पहले कहा था, 'यह यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से हमारा सबसे बड़ा समझौता है। मुझे लगता है कि यह भारत द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा समझौता भी है, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है।'
जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित यूके-इंडिया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) एक ऐतिहासिक सौदा है जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को सालाना 25.5 बिलियन पाउंड तक बढ़ाना है।
किस क्षेत्र में हुई डील
1. इंडिया-यूके कनेक्टिविटी सेंटर की स्थापना।
2. एआई के लिए इंडिया-यूके ज्वाइंट सेंटर की स्थापना।
3. इंडिया-यूके क्रिटिकल मिनरल्स सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी के दूसरे फेज और आईआईटी-आईएसएम धनबाद के नए सैटेलाइट कैंपस की स्थापना।
4. ग्रीन टेक्नॉलजी को बढ़ावा देने के लिए और सप्लाई चेन को बनाए रखने के लिए क्रिटिकल मिनरल इंडस्ट्री गिल्ड की स्थापना।
5. बैंगलुरु में लैंकास्टर यूनिवर्सिटी खोलने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट देना।
6. गिफ्ट सिटी में यूनिवर्सिटी ऑफ सरे का कैंपस खोलने के लिए सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति देना।
7. इंडिया-यूके सीईओ फोरम के लिए मीटिंग करना।
8. इंडिया-यूके ज्वाइंट इकोनॉमिक ट्रेड कमेटी को रिसेट करना जो कि सीईटीए को लागू करने में मदद करेगा और दोनों देशों में इकोनॉमिक ग्रोथ व नौकरियां पैदा करने में मदद करेगा।
9. क्लाइमेट टेक्नॉलजी और एआई की दिशा में काम करने वाले इनोवेटिव उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के लिए स्टेट बैंक और यूके सरकार के बीच समझौता किया गया है।
10. बायो-मेडिकल रिसर्च कैरियर प्रोग्राम के तीसरे चरण को लॉन्च करना।
11. ऑफशोर विंड टास्कफोर्स की स्थापना।
12. हेल्थ रिसर्च के लिए आईसीएमआर और एनआईएचआर के बीच लेटर ऑफ इंटेंट।
इसके अलावा यूके के पीएम ने यह भी ऐलान किया कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में अपने 9 कैंपस खोलेंगी। स्टार्मर ने कहा, 'अच्छी गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा की मांग बहुत ज्यादा है। इसलिए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि और ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे, जिससे ब्रिटेन भारत में इंटरनेशनल एजुकेशन पहुंचाएगा।'
इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'ब्रिटेन की साउथम्पटन यूनिवर्सिटी का गुरुग्राम कैंपस शुरू हो चुका है, जहां पहले छात्रों ने दाखिला लिया है।'
ब्रिटेन में बनेंगी बॉलीवुड फिल्म
इसके अलावा स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन में बॉलीवुड की फिल्में बनाने के लिए भी समझौता किया जाएगा। उन्होंने बुधवार को यशराज स्टूडियो का शानदार दौरा किया था। आगे उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन और भारत टेक्नॉलजी व नवाचार के क्षेत्र में दुनिया में आगे हैं। इसलिए हमने अपनी तकनीक और सुरक्षा पहले के जरिए अपने सहयोग को गहरा किया है।'
यह भी पढ़ें: खंडहर बना गाजा; 2 साल की जंग में खूब तबाही, इजरायल को क्या मिला?
पीएम मोदी को दी बधाई
कीर स्टार्मर ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि भारत का लक्ष्य 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। मोदी का विजन इसे 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनाना है। उन्होंने आगे कहा, 'जब से मैं यहां आया हूं, मैंने जो कुछ भी देखा है, उससे ये साबित होता है कि इसमें सफलता की राह पर हैं। हम इस यात्रा में भागीदार बनना चाहते हैं। इसीलिए मैं इस सप्ताह अपने साथ रिकॉर्ड 126 ब्रिटिश व्यवसायों को भारत लाया हूं।'
युवाओं को मिलेंगे अवसर
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच एफटीए डील से दोनों देशों के बीच आयात की लागत कम हो जाएगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
