देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस जश्न में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी बारिश जारी रहेगी। कुछ हिस्सों में बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगले 4-5 दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और तेलंगाना के भीतरी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने के आसार हैं।

 

मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, दिल्ली के आसमान में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। बारिश के कारण दिल्ली में जगह-जगह पर जलभराव और ट्रैफिक जाम लगा। गुरुवार को बारिश और ट्रैफिक जाम के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 350 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं। क्रू के सदस्यों और सवारी को एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें-- बंटवारे और आजादी के 78 साल, कितने अमीर हो पाए भारत-पाकिस्तान?

उत्तर प्रदेश में होगी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर

गुरुवार को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा हुआ। आज भी बारिश के कारण राज्य के लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। आज यानी 15 अगस्त को  जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले तीन दिलों के लिए जम्मू-कश्मीर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तराखंड में अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों में राज्य के सभी 13 जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ हल्की से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और सतर्क रहें। साथ ही नदी, नालों और संवेदनशील इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। 13 से 16 अगस्त के दौरान पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

 

यह भी पढ़ें-- यात्रा के पहले लंगर में खाना खा रहे थे लोग, किश्तवाड़ हादसे के 5 फैक्ट

हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ का मौसम

हिमाचल के लिए इस साल मानसून आफत बनकर आया है। हालांकि, अब जाकर राज्य के लोगों को हल्की राहत मिलती नजर आ रही है। आज राज्य के कुछ हिस्सों में आसमान साफ रहेगा। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, ऊपरी हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में अभी भी मानसून सक्रिय है लेकिन भारी बारिश का कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

 

हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में आज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते येला अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार कम हो गई है। 

 

यह भी पढ़ें-- 'सबकुछ खत्म'; उत्तरकाशी में आई तबाही के खौफनाक मंजर की दास्तान

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार,15 से 20 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 15 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है। आज तमिलनाडु औप केरल में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। 15 से 19 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश , तेलंगाना और कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।