पिछले कुछ दिनों से देशभर में अच्छी बारिश हुई है। कई जगहों पर तो बारिश लोगों के लिए आफत भी बन गई। रक्षाबंधन के दिन भी बारिश जारी रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन भी तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलती नजर आ रही है। हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने की समस्या भी सामने आ रही है। शुक्रवार रात भी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई है इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से जलभराव हो गया है। बारिश में जलभराव का एक मंजर भारत मंडपम के गेट नंबर 7 से भी सामने आया है। यहां गेट के सामने और एंट्रेंस पर दोनों जगह पानी भरा हुआ दिखा। दिल्ली में 13 और 14 अगस्त को फिर से बारिश होने की उम्मीद है। बारिश से तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आएगी। एनसीआर के जिले जैसे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने चारों शहरों में शाम के समय बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: 'EC डेटा दे, हम साबित करेंगे वोट चोरी से मोदी PM बने हैं'- राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश में भी होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राज्य में कई नदियां उफान पर हैं। रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, आगरा, मथुरा, बरेली, महोबा और ललितपुर समेत 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने डारी की एडवाइजरी
दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, 'भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति है। कई जगहों पर बारिश और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा मौसम को देखकर ही प्लान करें। एयरपोर्ट पर समय से पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करें। ताजा अपडेट्स के लिए यात्री संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट चेक करते रहें।'
इन राज्यों में होगी बारिश
आज मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। देश के कई राज्यों में बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
उत्तराखंड में बारिश से मिलेगी राहत?
उत्तराखंड में बारिश के कारण कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला था। बारिश के कारण पनपे हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। मौसम विभाग ने फिर राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 8 अगस्त से अगले कुछ दिन तक नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और चंपावत समेत कई जिलों में बारिश ऑरेंज अलर्ट रहेगा। बारिश के कारण इन इलाकों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ और कई जगह लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: एथेनॉल से कम माइलेज के दावों पर गडकरी की खुली चुनौती, दिया जवाब
हिमाचल के हालात
हिमाचल में आज भी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज कई जिलों में बारिश जारी रहेगी। कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के तहत राज्य में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के ऊना , कांगड़ा , हमीदपुर , शिमला , सोलन और सिरमौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल भी यहां भारी बारिश होने की अनुमान है। कल और परसों कांगड़ा और मंडी में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
