प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 21वीं किस्त जारी कर दी है। स्कीम के तहत पात्र किसानों को सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। एक साल में कुल 6000 रुपये की धनराशि डीबीटी यानी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। 21 किस्त के तहत देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18,000 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई। अभी तक 20 किस्तों में 3,90,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि बांटी जा चुकी है।
अगर आपको अभी तक 21वीं किस्त का मैसेज नहीं मिला है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर आप ने बैंक खाता चेक किया है और तब भी पैसा नहीं आया है तो इसके पीछे भी कुछ कारण हो सकते हैं। आइये समझते हैं...
यह भी पढ़ें: नीतीश थे और नीतीश ही रहेंगे CM, बिहार में NDA ने चुन लिया नेता
इन वजहों से रुकी होगी किस्त
अगर आप 1 फरवरी 2019 के बाद भूमि के मालिक बने हैं तो आपको किस्त नहीं मिलेगी। अगर आपके परिवार में कई लोगों को किस्त मिलती है तो भौतिक सत्यापन तक इस पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। अगर आप ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो भी आपको 21वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है और यह जानकारी पीएम किसान की वेबसाइट पर अपडेट नहीं की है तो आपको किस्त का मैसेज नहीं मिलेगा। बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं होने पर भी कोई किश्त नहीं मिलती है।
किसान रजिस्ट्रेशन करवाया या नहीं
21वीं किस्त के तहत उत्तर प्रदेश में 2.15 करोड़ से अधिक किसानों को पैसा मिलेगा। इनके खाते में करीब 4,314.26 करोड़ रुपये आएंगे। यूपी सरकार ने 30 नवंबर तक सभी किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य किया था। सरकार ने 21वीं किस्त से पहले सभी किसानों का पंजीकरण और वेरिफिकेशन करने का लक्ष्य रखा था। अगर आप ने तय समय में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो हो सकता है कि इस वजह से भी आपकी राशि अटक गई हो। हालांकि केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक यह नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होना। इसमें कहा गया है कि अप्रैल से पीएम किसान योजना की धनराशि सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनका रिकॉर्ड अपडेट और सत्यापित होगा।
यह भी पढ़ें: बिहार: BJP हो या JDU, सबको क्यों चाहिए गृह मंत्रालय? ताकत समझिए
कैसे चेक करें 21वीं किस्त आई है या नहीं?
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर पहुंचे।
- होमपेज पर ही 'किसान कॉर्नर' के तहत 'लाभार्थी सूची' विकल्प चुने।
- इसके बाद प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव चुनें।
- इसके बाद 'रिपोर्ट प्राप्त करें' विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी सूची मिल जाएगी।
अगर नहीं आई किस्त तो क्या करें?
अगर सबकुछ सही होने के बावजूद आपके खाते में 21वीं किस्त की पैसा नहीं आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप तुरंत पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
