ग्रेटर नोएडा में चल रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारत ने इतिहास रचते हुए धमकेदार प्रदर्शन किया है। बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में निकहत जरीन और जैस्मिन लाम्बोरिया सहित छह भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह पक्की कर ली, जिससे देश के 20 में से 15 खिलाड़ी अब स्वर्ण पदक की दौड़ में पहुंच गए हैं। यह मैच  शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहा है।

 

इस टूर्नामेंट में भारतीय बॉक्सर्स ने कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों को 5-0 के एकतरफा अंतर से हराते हुए अपना दबदबा दिखाया। अब गुरुवार को होने वाले फाइनल्स में भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सीधे छह स्वर्ण (गोल्ड मेडल) मुकाबले होंगे, जहां देश के लिए एक बड़े मेडल रेन की उम्मीद जताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: फिडे कप: अर्जुन-वेई क्वार्टर फाइनल में दूसरे गेम में ड्रॉ के बाद टाईब्रेकर में

जैस्मिन ने हासिल की मैच में एकतरफा जीत

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलते हुए, मौजूदा विश्व चैंपियन जैस्मिन ने महिलाओं के 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान की उलजान सार्सेनबेक को 5-0 से हराया। सार्सेनबेक एशियन यूथ चैंपियन रह चुकी हैं लेकिन जैस्मिन ने उन्हें एकतरफा मात दी। अब जैस्मिन का फाइनल मुकाबला गुरुवार को चीनी ताइपे की ओलंपिक मेडलिस्ट वू शिह-यी से होगा।

 

वहीं, दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने भी अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया और उज्बेकिस्तान की गनीएवा गुलसेवर को 5-0 से हराकर महिलाओं के 51 किलो वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। निकहत पूरे मैच में आक्रामक रहीं और लगातार अपने तेज लेफ्ट हुक्स से अंक हासिल करती रहीं।

 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में दिखा रिंकू सिंह का जलवा, तमिलनाडु के खिलाफ ड्रॉ हुआ UP का मैच

पुरुष वर्ग में भी भारतीय बॉक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन किया

  • पुरुषों के 60 किलो वर्ग में सचिन ने दिलशोद अब्दुमुरोदोव को मात दी।
  • 70 किलो वर्ग में हितेश गुलिया ने बेहतरीन काउंटर-पंचिंग करते हुए मुखम्मदजीजबेक इस्मोइलोव को 5-0 से हराया।
  • दिन की शुरुआत में ही पवन बर्तवाल और जदुमणि सिंह ने भी पुरुषों के 55 किलो और 50 किलो वर्गों में फाइनल में प्रवेश कर लिया।
  • पवन ने इंग्लैंड के एलिस ट्रोब्रिज पर 5-0 से जीत दर्ज की।
  • जदुमणि ने ऑस्ट्रेलिया के ओमर इजाज को लगातार दबाव में रखकर हराया।
  • हालांकि, पुरुषों के 85 किलो वर्ग में जुगनू 5-0 से हारकर सेमीफाइनल में ही रुक गए और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • 75 किलो वर्ग में सुमित भी पोलैंड के मिखाल जारलिंस्की से 4-1 से हारकर ब्रॉन्ज पर रुके।
  • महिलाओं के 65 किलो वर्ग में नीरेज फोगाट ने ओलंपिक मेडलिस्ट चेन नियन-चिन को कड़ी टक्कर दी लेकिन 3-2 से हार गईं।

बुधवार के मुकाबलों के बाद अब गुरुवार को होने वाले फाइनल में कुल 15 भारतीय बॉक्सर उतरेंगे। बाकी पांच ने ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर लिया है। यानी इस घरेलू टूर्नामेंट में भारत के सभी 20 बॉक्सर पॉडियम पर रहेंगे।

गुरुवार के फाइनल में भारत और उज्बेकिस्तान के बीच होंगे कई मुकाबले 

  • अरुंधति बनाम अजीजा जोकीरोवा
  • नूपुर बनाम सोतिम्बोएवा ओल्तिनोय
  • मिनाक्षी बनाम फोजिलोवा फार्जोना
  • नरेंद्र बनाम खलीमजोन मामासोलिएव (नॉकआउट स्पेशलिस्ट)
  • जदुमणि बनाम असिलबेक जलीलोव
  • पवन बनाम समंदर ओलिमोव

अन्य फाइनल्स में

  • प्रीति बनाम इटली की सिरन चराबी
  • पर्वीन बनाम जापान की अयाका तागुची
  • ओलंपियन पूजा रानी बनाम पोलैंड की विश्व चैंपियन अगाता कजमार्स्का

पुरुष वर्ग में

  • अंकुश फांगल बनाम इंग्लैंड के शिट्टू ओलाडिमेजी
  • अभिनाश जम्वाल बनाम जापान के अनुभवी शिओन निशियामा