उज्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर जावोखीर सिंडारोव और चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी ने रविवार को फिडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। दोनों सेमीफाइनल के क्लासिकल गेम ड्रॉ पर खत्म हुए थे, इसलिए फैसला रैपिड टाइब्रेक में हुआ।

 

पहले सेमीफाइनल में 19 साल के जावोखीर सिंडारोव ने अपने ही देश के नोडिरबेक याकुबोएव को हराया। पहला रैपिड गेम काले मोहरों से खेलते हुए सिंडारोव ने जीता। रूक और पॉन एंडगेम में उन्होंने अपनी सी-फाइल की प्यादे को लगभग क्वीन बनाने की स्थिति में पहुंचा दिया और 47 चालों में याकुबोएव को हार माननी पड़ी। दूसरा गेम सफेद मोहरों से खेलते हुए सिंडारोव ने आसानी से ड्रॉ कर लिया। कुल स्कोर 2.5-1.5 रहा।

 

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने मैच जिताया लेकिन ऑस्ट्रेलिया को करा दिया करोड़ों का नुकसान

पहला रैपिड गेम ड्रॉ रहा

दूसरे सेमीफाइनल में चीन के वेई यी ने रूस के आंद्रे एसिपेंको को 2.5-1.5 से हराया। पहला रैपिड गेम काले मोहरों से ड्रॉ रहा। दूसरे गेम में सफेद मोहरों से खेलते हुए वेई यी 55वीं चाल तक मुश्किल में थे क्योंकि एसिपेंको के पास दो प्यादे ज्यादा थे। लेकिन रूसी खिलाड़ी ने गलती कर दी और अपना रूक बचाना भूल गए। वेई यी ने 57 चालों में जीत हासिल कर ली।

 

जीत के बाद वेई यी ने कहा, ‘ये मेरे शतरंज करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं बहुत खुश हूं। आज पता नहीं था क्या होगा, लेकिन मैं अपना पूरा दम लगाना चाहता था। आखिरी स्थिति में मेरे प्रतिद्वंद्वी ने रूक ब्लंडर कर दिया। वरना काला मोहरा जीत की कोशिश करता और मुझे ड्रॉ के लिए खेलना पड़ता। ये बहुत लंबा टूर्नामेंट है, शायद वो थक गए थे।’

फाइनल में होगा मुकाबला

अब फाइनल में जावोखीर सिंडारोव और वेई यी के बीच मुकाबला होगा। विजेता को विश्वनाथन आनंद कप मिलेगा। तीसरा और आखिरी कैंडिडेट्स स्पॉट के लिए नोडिरबेक याकुबोएव और आंद्रे एसिपेंको आपस में भिड़ेंगे।

 

यह भी पढ़ेंटूट गया स्टोक्स-मैकुलम का घमंड, ट्रेविस हेड ने 'बैजबॉल' की उड़ाई धज्जियां


परिणाम (सेमीफाइनल):

  • जीएम जावोखीर सिंडारोव (उज्बेकिस्तान) ने जीएम नोडिरबेक याकुबोएव (उज्बेकिस्तान) को 2.5-1.5 से हराया

  • जीएम वेई यी (चीन) ने जीएम आंद्रे एसिपेंको (फिडे) को 2.5-1.5 से हराया