चीन के ग्रैंड मास्टर वेई यी और उज़्बेकिस्तान के नोडिरबेक याकूबोव शुक्रवार को गोवा में खेले जा रहे फिडे वर्ल्ड कप 2025 के दोनों सेमीफाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुए, जिससे वे अपने-अपने विरोधियों के डिफेंस को सफेद मोहरों से भेद नहीं पाए।
जहां नोडिरबेक ने जरूरी 30 चालों के तुरंत बाद अपने हमवतन ग्रैंड मास्टर जावोखिर सिंडारोव के साथ समझौता किया, वहीं वेई यी और जीएम आंद्रे एसिपेंको के पास मौके थे, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके और 33 चालों के बाद पॉइंट बांट लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: स्पिनर, ऑलराउंडर... ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी SRH?
वेई यी ने बढ़त हासिल की
वेई यी ने क्वार्टर फाइनल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद जीएम अर्जुन एरिगैसी को हराया था। वेई यी को एसिपेंको के फ्रेंच डिफेंस के एक अनोखे बदलाव का सामना करना पड़ा और क्वार्टर फाइनल की तरह ही उन्हें शुरुआत में कुछ बढ़त मिली, लेकिन एसिपेंको की तारीफ करनी होगी, रूस में जन्मे ग्रैंडमास्टर ने पोजिशन को काफी अच्छे से बराबर किया और ऐसा लगा कि चीनी खिलाड़ी कुछ समय के दबाव में आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुदर्शन या जुरेल, शुभमन गिल के बाहर होने के बाद कौन करेगा नंबर-4 पर बैटिंग?
दोन खिलाड़ी ड्रॉ पर राजी
हालांकि, वेई ने रूक, बिशप और क्वीन के साथ तीन तरफ का अटैक सेट करने में कामयाबी हासिल की, लेकिन एसिपेंको ने एक पर्फेक्ट डिफेंसिव मूव के साथ जवाब दिया और गेम को पॉन एंडगेम की ओर ले गए, जब दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर राजी हो गए।
मैच के परिणाम:
जीएम वेई यी (चीन ) ने जीएम एंड्री एसिपेंको (फ़िडे ) के साथ 0.5:0.5 से ड्रॉ खेला
जीएम नोडिरबेक याकुबोव (उज़्बेकिस्तान ) बनाम जीएम जावोखिर सिंडारोव (उज़्बेकिस्तान) 0.5:0.5
