टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (25 नवंबर) को मुंबई में एक इवेंट के दौरान टूर्नामेंट की तारीखों और वेन्यू का ऐलान किया। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए 8 वेन्यू को चुना गया है। भारत के 5, जबकि श्रीलंका के 3 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से होगी। भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में 18 फरवरी को नीदरलैंड्स से अहमदाबाद में भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड क्रिकेट में क्या नियम होते हैं, जिसमें भारतीय टीम बनी है वर्ल्ड चैंपियन?
टूर्नामेंट का क्या होगा फॉर्मेट?
पिछले संस्करण की तरह इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में भी 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का फॉर्मेट पिछले संस्करण जैसा ही होगा। सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 5-5 टीमें रहेंगी और राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। सुपर-8 में टीमों को 2 ग्रुप (एक ग्रुप में 4 टीम) में रखा जाएगा। सुपर-8 स्टेज के दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, जिसकी विजेता टीमें खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगी।
टीमों को इन 4 ग्रुप में बांटा गया है
ग्रुप-A: भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका
ग्रुप-B: बांग्लादेश, इटली, इंग्लैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज
ग्रुप-C: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे
ग्रुप-D: अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, UAE
सेमीफाइनल-1 और फाइनल के वेन्यू पर सस्पेंस
पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को कोलकाता या कोलंबो में हो सकता है। इस मुकाबले का वेन्यू क्या होगा, यह पाकिस्तान के क्वालिफिकेशन पर निर्भर है। अगर पाकिस्तान की टीम अंतिम-4 में पहुंचती है तो पहला सेमीफाइनल कोलंबो में खेला जाएगा। इसी तरह फाइनल के वेन्यू पर भी सस्पेंस है। पाकिस्तानी टीम के फाइनल में पहुंचने पर 8 मार्च को होने वाला यह बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के बजाय कोलंबो में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: अगरकर-गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की सेलेक्शन प्रक्रिया बन गई है मजाक?
कितने बजे से शुरू होंगे भारत के मैच?
टी20 वर्ल्ड कप के मैच सुबह 11 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। भारत के मैचों को शाम में रखा गया है। टीम इंडिया अपने सुपर-8 के मैच चेन्नई और कोलकाता में खेलेगी। ये दोनों मुकाबले भी शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल
- भारत बनाम अमेरिका - 7 फरवरी, मुंबई
- भारत बनाम नामीबिया - 12 फरवरी, नई दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी, कोलंबो (आर प्रेमदासा)
- भारत बनाम नीदरलैंड्स - 18 फरवरी, अहमदाबाद
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू
- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- ईडन गार्डंस, कोलकाता
- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
