भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज (22 नवंबर) से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। वह एक बदलाव के साथ उतरी है। कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी खेल रहे हैं। वहीं भारतीय टीम में भी दो बदलाव है। साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हुई है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते बाहर हैं, जबकि अक्षर पटेल को बेंच पर बैठा दिया गया है। पढ़िए गुवाहाटी से पल-पल का अपडेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, लाइव स्कोर:- 

Live Updates

November 22, 14:59

साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिमटी

लंच के बाद रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो सेट बल्लेबाजों टेम्बा बावुमा (41)और ट्रिस्टन स्टब्स (49) को पवेलियन भेजने के बाद वियान मुल्डर को चलता कर टीम इंडिया की वापसी करवा दी है। 201 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिमट गई है।

November 22, 01:30

दूसरे सेशन में भी भारत को मिला 1 ही विकेट

गुवाहाटी में लंच ब्रेक का समय हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन है। दूसरे सेशन में भारत को 1 ही विकेट मिला। टेम्बा बावुमा 36, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

November 22, 12:51

बावुमा-स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

लगातार दो झटके लगने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पारी संभाल ली है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है। बावुमा 32 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि स्टब्स 22 पर हैं।

November 22, 11:40

साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर पवेलियन वापस

टी-ब्रेक से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने एडन मारक्रम (38) को क्लीन बोल्ड किया था। ब्रेक के बाद कुलदीप यादव ने रायन रिकलटन (35) को चलता कर दूसरी सफलता दिला दी है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 82/2 हो गया है। ट्रिस्टन स्टब्स का साथ देने कप्तान टेम्बा बावुमा आए हैं।

November 22, 10:50

मारक्रम-रिकलटन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

एडन मारक्रम और रायन रिकलटन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। भारतीय टीम अभी भी पहले विकेट की तलाश में है। क्या टी-ब्रेक से पहले सफलता मिलेगी?

November 22, 09:36

राहुल ने मारक्रम का कैच छोड़ा

केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एडन मारक्रम का कैच टपका दिया है। 4 रन के निजी स्कोर पर साउथ अफ्रीकी ओपनर को यह जीवनदान मिला है। 6.2 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 16 रन हैं।

November 22, 08:59

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, रायन रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, टोनी डीजॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, साइमन हार्मर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज

November 22, 08:55

साउथ अफ्रीका की पहले बैटिंग

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। ऐसे में पहले गेंदबाजी मिलना बहुत खराब भी नहीं है।