भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले इसकी पुष्टि की। शुभमन को कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में ऐंठन महसूस हुई थी।
वह रिटायर्ड हर्ट हुए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। शुभमन को अगले दिन हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। BCCI ने बताया कि शुभमन 19 नवंबर को गुवाहाटी पहुंचे लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे और अपनी चोट की आगे की जांच के लिए मुंबई जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
यह भी पढ़ें: एशेज में मिचेल स्टार्क का कहर, 7 विकेट लेकर 172 पर समेटी इंग्लैंड की पारी
नंबर-4 पर कौन करेगा बैटिंग?
शुभमन कोलकाता टेस्ट में रिटायर्ड होने के बाद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। तीसरे और निर्णायक दिन का खेल शुरू होने से पहले ही BCCI ने जानकारी दी कि वह मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल 124 रन के चेज में नंबर-4 पर उतरे। गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन की जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। हालांकि चौथे नंबर पर जुरेल के ही बैटिंग करने की संभावना है। सुदर्शन के प्लेइंग-XI में आने का मतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर को फिर से लोअर ऑर्डर में धकेला जाएगा। सुंदर्शन नंबर-3 पर खेलेंगे।
सुंदर ने कोलकाता टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और 29 और 31 रन स्कोर किए थे। सुंदर उस मुकाबले में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि उन्हें सुदर्शन के लिए नंबर-3 स्पॉट छोड़ना पड़ सकता है। सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 87 और 39 रन की पारियां खेली थी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड, पिछली 10 एशेज सीरीज में किसका सिक्का चला है?
नीतीश रेड्डी को मिलेगा मौका?
गुवाहाटी टेस्ट में अगर शुभमन को सुदर्शन रिप्लेस करते हैं तो इसका मतलब होगा कि भारतीय टीम के टॉप-7 में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज हो जाएंगे, जिसे देखते हुए मैनेजमेंट नीतीश कुमार रेड्डी की ओर भी रुख कर सकती है। हालांकि इसकी संभावना कम ही है, क्योंकि मैनेजमेंट के मन में यह होगा कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही रिप्लेस करे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
