इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए प्लेयर ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। यह मिनी ऑक्शन है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ पैसे बरस सकते हैं। अमूमन छोटी नीलामी में खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली लगती है, क्योंकि डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम रहती है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑक्शन पर्स को देखते हुए रिकॉर्डतोड़ बोली की संभावना जताई जा रही है। KKR ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। उसके पास 125 करोड़ में से 64.30 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। वहीं CSK 43.40 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी।
SRH, LSG और DC के पास भी पैसों की कमी नहीं
ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पर्स में भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे हैं। ये टीमें भी नीलामी में खुलकर बोली लगाएंगी। ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजियों को अभी 77 स्लॉट भरने हैं, जिसके लिए उनके पास 237.55 करोड़ रुपये हैं।
यह भी पढ़ें: हीरो से विलेन बने वॉशिंगटन सुंदर, यह गलती टीम इंडिया को ले डूबी

ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की फिर रहेगी डिमांड
IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद से ऑलराउंडर्स की भूमिका सीमित जरूर हुई है लेकिन उनकी डिमांड में कमी नहीं आई है। KKR और CSK, LSG और SRH को एक गन ऑलराउंडर की जरूरत है, जिसके लिए वे बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं।
आंद्रे रसेल और कैमरन ग्रीन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है कि इन दोनों खिलाड़ियों की कीमत 20 करोड़ रुपये से ऊपर जा सकती है। इसके अलावा स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग रहेगी। CSK और राजस्थान रॉयल्स को प्रीमियर तेज गेंदबाज की तलाश में होगी, जबकि SRH को एक क्वालिटी स्पिनर चाहिए। साथ ही आक्शन में उतर रही लगभग आधी टीमों को तगड़े फिनिशर की जरूरत है। इसके लिए ग्लेन मैक्सवेल और लियम लिविंगस्टोन हॉट पिक होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट
इन खिलाड़ियों पर भी लगेगी बड़ी बोली
CSK ने अपने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है। पथिराना पिछले कुछ समय से फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए उनमें कई टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। वेंकटेश अय्यर पर भी नजरें रहेंगी। वेंकटेश को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने पर फ्रेंचाइजी ने उन्हें जाने दिया। इस बार भी ऑक्शन में वेंकटेश महंगे जा सकते हैं। पथिराना-वेंकटेश के अलावा आकाश दीप, रवि बिश्नोई और श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी वनिंदु हसरंगा-महीश थीक्षणा भी बड़ी रकम पा सकते हैं।
KKR के पास खाली हैं सबसे ज्यादा स्लॉट
3 बार की IPL चैंपियन KKR ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिससे उसके पास सबसे ज्यादा पैसे हैं। इन पैसों में उसे 13 स्लॉट (6 विदेशी) भरने हैं। SRH में 10, जबकि CSK और राजस्थान रॉयल्स में 9-9 खिलाड़ियों के लिए जगह है। वहीं DC और RCB में 8-8 स्लॉट खाली हैं। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स सबसे सेटल टीम है। उसके पास 4 ही स्लॉट बचे हुए हैं। पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस भी ऑक्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि उसके पर्स में सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये ही हैं।
