इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के प्लेयर ऑक्शन के लिए गहमागहमी तेज हो गई है। इस बार ऑक्शन अबू धाबी में होना है। 16 दिसंबर को लगने वाली खिलाड़ियों की मंडी से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। IPL गवर्निंग काउंसिल को रिटेन खिलाड़ियों की सूची सौंपने के बाद मुंबई इंडियंस के पास सबसे छोटा पर्स बचा है। उसने 125 करोड़ रुपये में से 122.25 करोड़ रुपये रिटेंशन में ही खर्च कर दिए हैं। वह सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी।

 

दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। इन दोनों फ्रेंचाइजियों को अधिक खरीदारी की जरूरत भी है। KKR और CSK एक क्वालिटी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश में होगी, जिसके लिए वे आंद्र रसेल और कैमरन ग्रीन के पीछे भागेंगी। 3 बार के चैंपियन KKR को विकेटकीपर और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भी चाहिए। वह 64.30 करोड़ रुपये के पर्स का बड़ा हिस्सा इसी में खर्च कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: न रणजी खेला न IPL, फिर भी RCB ने किया रिटेन, कौन है यह तूफानी गेंदबाज?

कम पर्स वाली टीमें किसके पीछे भागेंगी?

20 करोड़ रुपये से कम पर्स वाली टीमों ने अपने कोर को बनाए रखा है, जिससे उन्हें अधिक पैसे रिटेंशन में खर्च करने पड़े हैं। इन टीमों को कुछ-कुछ डिपार्टमेंट के लिए प्लेयर्स की जरूरत है, वहीं वे कुछ स्लॉट बैकअप के लिए भी भरना चाहेंगी। मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड पूरी तरह से सेटल नजर आ रहा है। उसको छोड़कर बाकी छोटी पर्स वाली टीमों को क्या चाहिए? आइए समझते हैं।

पंजाब किंग्स (पर्स - 11.50 करोड़)

पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI भी पूरी तरह से तय है। वह प्रभसिमरन सिंह के बैकअप के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीद सकती है। 11.5 करोड़ रुपये के पर्स को देखते हुए वह क्विंटन डीकॉक या एन जगदीशन के पीछे भाग सकती है।

 

यह भी पढ़ें: एक भी IPL मैच नहीं खेला, फिर भी CSK ने किया रिटेन, कौन है यह अनजान खिलाड़ी?

गुजरात टाइटंस (पर्स- 12.90 करोड़)

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को एक तगड़ फिनिशर की आवश्यकता है। उसने शरफेन रदरफोर्ड को पहले ही ट्रेड कर लिया है। वह आंद्र रसेल को टारगेट कर सकती है लेकिन छोटा पर्स होने के चलते उसे लियम लिविंगस्टोन या ग्लेन मैक्सवेल पीछे जाने होगा। GT की टीम में एक ऑलराउंडर की भी कमी है, जिसके लिए लिविंगस्टोन और मैक्सवेल अच्छे विकल्प हैं।

 

राजस्थान रॉयल्स(पर्स - 16.05 करोड़)

श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी महीश थीक्षणा और वनिंदु हसरंगा को रिलीज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम राहुल चाहर के रूप में एक बढ़िया स्पिन विकल्प हासिल करना चाहेगी। एडम जाम्पा भी ऑक्शन में होंगे। राजस्थान रॉयल्स उन्हें भी टारगेट कर सकती है। साथ ही वह अनुभवी तेज गेंदबाज की भी तलाश में उतरेगी।

RCB (16.40 - करोड़)

आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम संतुलित है लेकिन उसे जोश हेजलवुड का बैकअप ढूंढना ही होगा। लुंगि एनगिडी भी रिलीज हो चुके हैं। RCB को यश दयाल का भी बैकअप तैयार रखना होगा। वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है। उन पर यौन शोषण का केस चल रहा है।