इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाजों की डिमांड कम रहने की संभावना है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को छोड़कर लगभग हर टीमों ने विकेटकीपर्स के स्लॉट को खाली नहीं छोड़ा है। पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बैकअप विकेटकीपर की तलाश में उतर सकती है।
PBKS ने जोश इंग्लिस की रिलीज कर दिया है। इंग्लिस ने पहले ही बता दिया था कि वह अगले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में PBKS को प्रभसिमरन सिंह के बैकअप की जरूरत होगी। यही हाल RR का है। संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाने के बाद से RR में ध्रुव जुरेल इकलौते विकेटकीपर बच गए हैं। RR की टीम एक और कीपर को खरीदना चाहेगी। इसके अलावा शायद ही की कोई दूसरी टीम विकेटकीपर्स पर दांव लगाएगी।
यह भी पढ़ें: वसीम जाफर के भतीजे ने बिहार की उड़ाई धज्जियां, पटना में खेली तूफानी पारी
KKR भरेगी विकेटकीपर्स की झोली?
3 बार की चैंपियन KKR ने क्विंटन डीकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज समेत 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिससे उसके पर्स में 64.30 करोड़ रुपये हो गए हैं। वह ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरने वाली है। KKR के मौजूदा स्क्वॉड में कोई विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभावने वाला नहीं है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि वह एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात कर सकती है।
KKR को एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की भी जरूरत है। अगर वह फिर से डीकॉक और गुरबाज के पास नहीं लौटती है तो वह इंग्लिश जोड़ी जॉनी बेयरस्टो और जेमी स्मिथ के पीछे भाग सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु के एन जगदीशन भी बेहतरीन विकल्प होंगे। जगदीशन IPL 2023 में KKR का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की रेहेगी डिमांड, किन पर लगेगी बड़ी बोली?
बिलिंग्स को खरीदेगी KKR?
इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स ने हालिया समय में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके पास 30 IPL मैचों का अनुभव है और KKR के लिए खेल चुके हैं। KKR मैनेजमेंट उन्हें भी टारगेट कर सकती है। अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण को ओपनिंग की जिम्मेदारी देकर बिलिंग्स को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है।
IPL 2026 ऑक्शन में इन विकेटकीपर्स पर रहेंगी निगाहें
- जेमी स्मिथ
- सैम बिलिंग्स
- जॉनी बेयरस्टो
- टिम साइफर्ट
- एन जगदीशन
- क्विंटन डिकॉक
किस टीम में कौन है विकेटकीपर?
CSK
- महेंद्र सिंह धोनी
- संजू सैमसन
RCB
- जितेश शर्मा
- फिल सॉल्ट
पंजाब किंग्स
- प्रभसिमरन सिंह
मुंबई इंडियंस
- रायन रिकलटन
- रॉबिन मिंज
गुजरात टाइटंस
- जोस बटलर
- अनुज रावत
- कुमार कुशाग्र
राजस्थान रॉयल्स
- ध्रुव जुरेल
LSG
- ऋषभ पंत
- निकोलस पूरन
SRH
- हेनरिक क्लासेन
- ईशान किशन
दिल्ली कैपिटल्स
- केएल राहुल
- अभिषेक पोरेल
KKR
- कोई नहीं
