इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। पिछले आईपीएल सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले संजू सैमसन को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल करने से CSK सुर्खियों में है।

 

अब उसकी रिटेंशन लिस्ट ने फैंस को चौंका दिया है। CSK ने मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के लिए रिटेन किया था। वहीं एक भी IPL मैच न खेलने वाले रामकृष्ण घोष को रिटेन किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में विकेटकीपर्स की होगी चांदी? KKR पैसा लुटाने के लिए तैयार

कौन हैं रामकृष्ण घोष?

28 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के खेलते हैं। पांच बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि रामकृष्ण को एक भी मैच में नहीं उतारा गयाआगामी सीजन के लिए जब उन्हें रिटेन किया गया तो फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उनमें ऐसा क्या है, जिससे फ्रेंचाइजी इतना भरोसा जता रही है। तो आपको बता दें कि रामकृष्ण लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही उनकी दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी भी कारगर है।

 

जडेजा और करन के जाने के बाद CSK में ऑलराउंडर्स की कमी है, जिसे वह ऑक्शन में पूरा सकती है। ऑक्शन में कौन प्लेयर मिलेगा कौन नहीं, यह तय नहीं होता है, जिसे देखते हुए CSK मैनेजमेंट ने रामकृष्ण को रोक लिया है। साथ ही उनकी क्षमता से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी वाकिफ हैं। ऋतुराज घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की रेहेगी डिमांड, किन पर लगेगी बड़ी बोली?

रामकृष्ण के आंकड़े

नासिक से आने वाले रामकृष्ण ने अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैच, 4 लिस्ट-ए और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 411 रन और 19 विकेट, जबकि लिस्ट-ए में 21 रन और 4 विकेट दर्ज है। टी20 में वह 30 रन ही बना पाए हैं। साथ ही इस फॉर्मेट में उनके खाते में 1 ही विकेट है। ध्यान देने वाली बात ये है कि उनके महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में किए गए प्रदर्शन को यहां मेंशन नहीं किया गया है। रामकृष्ण ने जून में आयोजित हुए महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में 10 मैचों में 8 विकेट झटकने के अलावा 167.44 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बटोरे थे।

IPL 2026 ऑक्शन से पहले CSK का स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, जेमी ओवरटन, गुरजपनीत सिंह, अंशुल कम्बोज