ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। आज (22 नवंबर) इस मुकाबले का दूसरा दिन है। इंग्लैंड के 172 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 132 रन पर सिमटी। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 40 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।

 

उसने 88 रन पर 6 विकेट खो दिए। अब उसकी निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ पर टिकी थीं। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि स्मिथ लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ मिलकर उसकी नैया पार लगाएंगे लेकिन वह टीवी अंपायर शरफुद्दौला सैकत के एक विवादास्पद फैसले का शिकार बन गए। स्मिथ 15 रन बनाकर 7वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उनका विकेट 104 के स्कोर पर गिरा।

क्या है पूरा माजरा?

इंग्लैंड की पारी का 28वां ओवर ब्रेंडन डोगेट लेकर आए। उन्होंने पटकी हुई गेंद डाली, जो डाउनलेग जा रही थी। इस पर स्मिथ ने पुल शॉट खेलना चाहा लेकिन चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को लपकने के बाद जोरदार अपील की। शॉर्ट लेग पर खड़े ट्रेविस हेड भी पूरी तरह से आश्वस्त थे। मगर फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने अपनी उंगली खड़ी नहीं की। इसके बाद कैरी-हेड ने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिव्यू लेने के लिए कहा। स्टीव स्मिथ ने उन पर भरोसा जताते हुए रिव्यू की मांग की।

 

रिव्यू में दिखा कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजर रही थी उस समय स्निको मीटर पर कुछ हलचल हुई। बड़ी स्क्रीन पर यह देख इंग्लिश बल्लेबाज स्मिथ पवेलियन की ओर लौटने लगे। हालांकि कुछ ही कदम के बाद वह रुक गए। दरअसल, रिप्ले को जब धीमा किया गया तब पता चला कि गेंद उनके बल्ले के पास से निकल गई थी, तब स्निको मीटर पर हरकत हुई।

 

 

बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला ने 4 मिनट का समय लिया और बार-बार रिप्ले देखने के बाद फैसला सुनाया कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था। उन्होंने स्मिथ को आउट करार दिया, जिसे लेकर विवाद हो रहा है। हालांकि दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल ने चैनल 7 पर सरफुद्दौला के फैसले को सही बताया है