गुजरात के सूरत में रविवार को क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया गया है। हालांकि, क्रिकेट में इतिहास बनते और टूटते रहते हैं। मगर मेघालय राज्य से खेलने वाले बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 11 गेंदों पर अर्धशतक ठोंककर भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
आकाश ने अपनी अर्धशतकीय पारी में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए। छह छक्के लगाने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को नौ रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 की बढ़त
यही नहीं आकाश चौधरी ने अपनी पारी में सिर्फ छह छक्के ही नहीं लगाए बल्कि उन्होंने लगातार आठ छक्के लगाए। यह कुछ ऐसा है जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।
रवि शास्त्री-गैरी सोबर्स की बराबरी की
आकाश ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में मेघालय के प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सूरत में हासिल की। उन्होंने पारी के 126वें ओवर में स्पिनर लिमर डाबी की गेंदों पर छह छक्के जड़े। इससे पहले यह उपलब्धि रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ही हासिल कर सके हैं। आज आकाश ने अपना नाम दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करवा लिया है।
यह भी पढ़ें: वापस आएगी एशिया कप की ट्रॉफी? मोहसिन नकवी से मीटिंग के बाद BCCI ने क्या बताया
2019 में शुरू हुआ करियर
आकाश आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत एक डॉट और दो सिंगल्स से की और अगली आठ गेंदों पर लगातार 8 छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
25 साल के आकाश 2019 में रणजी खेलना शुरू किया था। यह उनका 31वां प्रथम श्रेणी मैच था। अबतक उन्होंने 14.37 की औसत से दो अर्धशतकों की बदौलत 503 रन बनाए थे। उन्होंने 28 एकदिवसीय और 30 टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में बिहार के खिलाफ मेघालय के मैच में 62 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी के दौरान चार छक्के भी लगाए थे।
