ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज 2025-26 सीरीज के पहले टेस्ट में कहर बरपा दिया है। 36 साल के इस तेज गेंदबाज ने पर्थ स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम को 172 रन पर ढेर कर दिया है। स्टार्क ने 58 रन देकर 7 विकेट झटके। किसी टेस्ट पारी में उनका यह बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 6 विकेट था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले ही टेस्ट में लिया था। डेब्यू कर रहे ब्रेंडन डोगेट ने स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 2 विकेट चटकाए। वहीं कैमरन ग्रीन ने एक ही ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने ओली पोप (46) का विकेट झटका।

स्टार्क ने कमिंस-हेजलवुड की नहीं खलने दी कमी

प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दो प्रमुख पेसर पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बगैर उतरी है। ये दोनों तेज गेंदबाज चोटिल हैं। पर्थ में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे हैं। स्टार्क ने कमिंस-हेजलवुड की गैरमौजूदगी में पेस अटैक की बेहतरीन अगुवाई करते हुए पहले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोरा और फिर उनके लोअर मिडिल ऑर्डर को थर्राते हुए दूसरे सेशन में ही उनकी पारी समेट दी।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड, पिछली 10 एशेज सीरीज में किसका सिक्का चला है?

 

एशेज में ऐसा करने वाले पहले लेफ्ट आर्म पेसर बने

बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज स्टार्क ने 2020-21 एशेज की तरह इस सीरीज की भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में जैक क्रॉली (0) का विकेट चटका दिया। इसके बाद उन्होंने बेन डकेट (21) और फिर जो रूट (0) को आउट कर एशेज में अपने 100 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वह एशेज में विकेटों का शतक पूरा करने पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने। ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद भी स्टार्क नहीं थमे और लंच के बाद उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 और विकेट अपने नाम किए।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की सबसे पुरानी सीरीज 'एशेज' शुरू, भारत में कहां देख सकते हैं लाइव?

बैजबॉल फिर से फ्लॉप

इंग्लैंड टीम की बैजबॉल स्टाइल एक बार फिर उनके लिए घातक साबित हुई। 6 इंग्लिश खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सके, जिनमें 4 का खाता भी नहीं खुला। क्रॉली और रूट के अलावा मार्क वुड जीरो पर आउट हुए। वहीं जोफ्रा आर्चर बिना कोई रन बनाए नॉट आउट लौटे। ओली पोप और उप-कप्तान हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके। ब्रूक ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वह डेब्यूटंट डोगेट का शिकार बने। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 22 गेंद में 33 रन बनाए। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने पर वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 12 रन जोड़कर गंवाए।