भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दो दिन का खेल हो चुका है और टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में है। मगर तीसरे दिन (16 नवंबर) का खेल शुरू होने से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते कोलकाता टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया कि वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

 

BCCI ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं। वह अब इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी जारी रखेगी।'

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट

बल्लेबाजी के दौरान लगी थी चोट

भारत की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल 3 गेंद खेलकर ही रिटायर हर्ट हो गए थे। वह दूसरे दिन के पहले सेशन में क्रीज पर उतरे। उन्होंने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपनी गर्दन पकड़ ली। वह काफी तकलीफ में नजर आए। टीम इंडिया के फिजियो के साथ कुछ समय बिताने के बाद वह मैदान से बाहर चले गएइसके बाद वह दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ सके।

 

यह भी पढ़ें: वेंकटेश-रसेल को KKR ने किया रिलीज, पथिराना का CSK ने छोड़ा साथ, पढ़िए पूरी लिस्ट

भारत की बढ़ी टेंशन

मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेट दिया था। हालांकि इसके जवाब में टीम इंडिया भी 189 रन पर ऑलआउट हो गई और बड़ी बढ़त नहीं ले सकी। साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट गंवा चुका है और उसके पास 63 रन की ही बढ़त है। अगर वह 125 रन से ज्यादा का टारगेट रखने में सफल रहती है तो भारत के लिए इसे चेज करना आसान नहीं होगा। ईडन गार्डंस की पिच पर गेंदबाज कहर ढा रहे हैं। शुभमन की गैरमौजूदगी में रन चेज मुश्किल होने वाला है।