भारतीय क्रिकेट स्टार और महिला वर्ल्ड कप विनर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की आज शादी है। 22 नवंबर को दोनों के संगीत समारोह में जेमिमा, रेणुका जैसी महिला खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और 23 नवंबर 2025 को स्मृति के होमटाउन महाराष्ट्र के सांगली में शादी की रस्में पूरी करेंगे।

 

यह शादी पूरी तरह से प्राइवेट होगा जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। शादी की तस्वीरें और कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की जारी रही है जिससे फंक्शन के दौरान हुए मस्ती का फैन्स भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'तू मेरी मैं तेरी...' का टीजर रिलीज, कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री ने जीता दिल

डांस का वीडियो वायरल

दोनों की शादी पिछले दिनों से सुर्खियों में रही है। कपल अपने संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे। दोनों के डांस के वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्मृति माला लेकर स्टेज पर चढ़ती हैं और पलाश को पहना देती है। दोनों 'तेनु ले के मैं जावंगा' गाने पर डांस किया था।

दोनों की लव स्टोरी

दोनों की लव स्टोरी 2019 में शुरू हुईदोनों मुंबई में कॉमन दोस्तों के जरिए किसी कार्यक्रम में मिले थेजिसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे एक मजबूत कनेक्शन बन गयाअपने-अपने करियर में हाई-प्रोफाइल नेचर के बावजूद उन्होंने अपने रिश्ते को चुपचाप आगे बढ़ाने का फैसला कियाइसे कई सालों तक मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखा गया ताकि एक मजबूत रिश्ता बन सके

 

यह भी पढ़ें- Ashes: ट्रेविस हेड ने मैच जिताया लेकिन ऑस्ट्रेलिया को करा दिया करोड़ों का नुकसान

 

इस दौरान दोनों ने ही अपने काम पर फोकस कियाजुलाई 2024 में जब उनकी 5वीं एनिवर्सरी थी तब कपल ने एक सिंपल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को पब्लिकली ऑफिशियल कर दियापलाश ने प्राइवेट तरीके से स्मृति को प्रपोज किया। शादी के लिए प्रपोज करने के लिए पलाश स्मृति को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम के उसी पिच पर ले गए जहां टीम इंडिया की जीत हुई थी