भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टल गई है। स्मृति आज (रविवार) महाराष्ट्र के सांगली में म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी की बंधन में बंधने वाली थीं लेकिन अपने पिता की तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने शादी को पोस्टपोन कर दिया है। स्मृति के मैनेजर तुहीन मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है।
तुहीन मिश्रा ने कहा कि स्मृति की शादी फिलहाल टाल दी गई है। उन्होंने बताया कि स्मृति ने तय किया है कि जब तक उनके पापा ठीक नहीं हो जाते हैं, तब शादी स्थगित रहेगी।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू? पढ़िए
स्मृति के पिता को आया हार्ट अटैक?
तुहीन मिश्रा ने जानकारी दी कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। स्मृति के मैनेजर ने कहा, 'आज सुबह जब स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना नाश्ता कर रहे थे, तब उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। हमने थोड़ी देर इंतजार किया लेकिन तबीयत और बिगड़ने लगी तो उनको हॉस्पिटल ले जाया गया है। अभी वह अंडर ऑब्जरवेशन हैं।'
यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने मैच जिताया लेकिन ऑस्ट्रेलिया को करा दिया करोड़ों का नुकसान
स्मृति के पिता को सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नमन शाह ने कहा, 'स्मृति के पिता को सुबह 11:30 बजे के करीब बाईं ओर सीने में दर्द उठा था। हार्ट अटैक के लक्षण महसूस होने के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। उनके हार्ट संबंधी एंजाइम्स थोड़े एलिवेटेड हैं। इसके बावजूद उन्हें लगातार ऑब्जरवेशन की जरूरत है।'
लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रोहन थानेदर ने भी उन्हें देखा। ईको में कोई नई चीज निकलकर नहीं आई है। हालांकि उन्हें लगातार ECG मॉनिटरिंग और जरूरत पड़ने पर एंजियोग्राफी भी करनी पड़ सकती है। फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। इसलिए उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जरूरत है।'
भाग-दौड़ से आया होगा हार्ट अटैक
डॉ नमन शाह ने बताया कि यह शारीरिक-मानसिक तनाव के कारण हुआ होगा। शादियों का सीजन चल रहा है तो बहुत ज्यादा भाग-दौड़ से ऐसे लक्षण आ सकते हैं।
