भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को इस सीरीज का कप्तान बनाया गया है। गिल को पहले टेस्ट मैच में गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण वे दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे और अब वनडे टीम में भी जगह नहीं बना पाए।

 

सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस टीम में शामिल हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। अब वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं।

 

यह भी पढ़ेंटूट गया स्टोक्स-मैकुलम का घमंड, ट्रेविस हेड ने 'बैजबॉल' की उड़ाई धज्जियां

यशस्वी की जगह बरकरार

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी जगह बरकरार रखी है और वे रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन उनको रुतुराज गायकवाड़ से कड़ी टक्कर मिलेगी। गायकवाड़ इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में राजकोट में साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था।

 

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या का नाम भी टीम में नहीं है। बड़ी खुशखबरी यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया था, इसलिए वे नहीं खेल पाए थे। उस सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली थी।

रविंद्र जडेजा भी वापस

लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा भी वनडे टीम में वापस आए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी टीम में लौटे हैं, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। ध्रुव जुरेल ने भी अपनी जगह बनाई है।

 

श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं। पिछले महीने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में गिरने से उनकी प्लीहा (स्प्लीन) में चोट लग गई थी। उनकी गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर पंत, तिलक वर्मा या फिर कप्तान केएल राहुल में से कोई बल्लेबाजी कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें: एशेज में बांग्लादेशी अंपायर के फैसले पर बवाल, नॉट आउट थे स्मिथ?

भारत की पूरी वनडे टीम:

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल। फैंस को इस सीरीज में रोहित, कोहली और पंत की बल्लेबाजी देखने का बेसब्री से इंतजार है!