भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में बदलाव होने जा रहा है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी में दो नए मेंबर की एंट्री हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आवेदन मंगवाने शुरू कर दिए हैं। आवेदन करने की डेडलाइन 10 सितंबर शाम 5 बजे तक है।
BCCI ने क्लीयर नहीं किया है कि किन दो जोन के नए सेलेक्टर होंगे। टीम इंडिया के सेलेक्शन पैनल में अमूमन 5 अलग-अलग जोन के सेलेक्टर होते हैं।
यह भी पढ़ें: 431 रन, 3 शतक... ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका किया बुरा हाल
कौन, किस जोन से है?
मौजूदा सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर वेस्ट जोन से हैं। अजय रात्रा नॉर्थ जोन से आते हैं। शिव सुंदर दास सेंट्रल, सुब्रतो बनर्जी ईस्ट, जबकि श्रीधरन शरत साउथ जोन से हैं।
भारतीय टीम का सेलेक्शन पैनल
- अजीत अगरकर (वेस्ट जोन)
- अजय रात्रा (नॉर्थ जोन)
- शिव सुंदर दास (सेंट्रल जोन)
- सुब्रतो बनर्जी (ईस्ट जोन)
- श्रीधरन शरत (साउथ जोन)
किस जोन से पद खाली है?
टीम इंडिया के सेलेक्शन पैनल में किन-किन जोन से नए सेलेक्टर आएंगे, यह अभी साफ नहीं है। मौजूदा पैनल के किसी भी मेंबर ने कुल 5 साल के कार्यकाल को पूरा नहीं किया है। BCCI के नियम के मुताबिक, 5 साल से ज्यादा कोई पैनल में नहीं रह सकता।
सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर का कार्यकाल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है। अजय रात्रा पिछले साल अक्टूबर में ही पैनल में शामिल किए गए हैं। वहीं शिव सुंदर दास 2021 में जूनियर पैनल के चैयरमैन बने थे। उन्हें प्रमोट कर 2023 में सीनियर सेलेक्शन कमिटी में लाया गया था। चेतन शर्मा के टीवी स्कैंडल के बाद वह कुछ समय के लिए सीनियर पैनल के भी चेयरमैन बने थे।
शिव सुंदर दास को बतौर चेयरमैन अजीत अगरकर ने रिप्लेस किया। अगरकर इस पद पर अगले साल फरवरी-मार्च तक रहेंगे। सुब्रतो बनर्जी की 2023 में पैनल में एंट्री हुई थी। वहीं श्रीधरन शरत 2023 में सीनियर सेलेक्शन कमिटी में शामिल किए गए। इससे पहले वह जूनियर पैनल के चेयरमैन थे।
यह भी पढ़ें: टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की टॉप-6 पारियां, जिन्हें भुलाना आसान नहीं
ये सेलेक्टर होंगे रिप्लेस
सेलेक्शन कमिटी में अजीत अगरकर और अजय रात्रा की जगह सुरक्षित है। सुब्रतो बनर्जी, शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत में से कोई दो को बाहर जाना पड़ सकता है। खबरें ये भी आई हैं कि प्रज्ञान ओझा पैनल में आ सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान साउथ जोन से आते हैं। यानी श्रीधरन शरत की छुट्टी तय है।
सेलेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
भारतीय टीम के सेलेक्शन कमिटी में शामिल होने के लिए वे खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें रिटायर हुए 5 साल हो गए हैं। साथ ही उनके पास कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव होना चाहिए। या फिर 10 ODI और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। BCCI की एक और शर्त है कि नए आवेदनकर्ता बोर्ड के किसी भी क्रिकेट कमिटी का 5 साल तक मेंबर नहीं रहे हों।
सेलेक्टर बनने की योग्यता
- कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव
- या फिर 10 ODI और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।
- 5 साल पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हों।
- BCCI के किसी भी क्रिकेट कमिटी का कुल 5 साल तक मेंबर नहीं रहे हों।
