दिल्ली के पंजाबी बाग में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक युवती की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय नीरज के तौर पर हुई है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है। मगर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर पंजाबी बाग के ओल्ड स्लम क्वार्टर के पास एक घर में गोली चलने और दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली। आनन-फानन एक टीम मौके पर भेजी गई। कमरे में 24 वर्षीय मुस्कान गद्दे पर घायल अवस्था में मिली। उसके सिर पर गोली का निशान था। जांच में वह मृत मिली। घटनास्थल पर पुलिस टीम के अलावा मोबाइल क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भी पहुंचे। टीमों ने मौके का मुआयना किया और नमूने एकत्रित किए।
यह भी पढ़ें: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो FIR; नोटिस भी जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य कमरे में एक युवक घायल अवस्था में मिला। उसके सीने में गोली का निशान है। उसे तुरंत पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का नाम नीरज है। उसकी उम्र 25 साल है। उसने एकतरफा प्रेम में मुस्कान की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुद को गोली मार ली। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: CM बनवाने वाले PK एक विधायक नहीं बना सके, आंकड़ों में समझिए जन सुराज की दुर्गति
पंजाबी बाग में पहले भी हो चुकी हत्या
पंजाबी बाग में ही इसी साल जुलाई महीने में बदमाशों ने एक 45 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मोहम्मद मंजूर राजौरी गार्डन का रहने वाला था और साप्ताहिक बाजारों में कपड़े बेचकर गुजर बसर करता था। शुरुआती जांच में पुलिस ने वारदात के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया था। 18 सितंबर को पंजाबी बाग के गोल्डन पार्क रामपुरा में चाकूबाजी का मामला सामने आया था। बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तीन आरोपियों को दबोचा था।
