दिल्ली वालों को पॉल्यूशन से अभी फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाला है। राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 10वें दिन भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बना हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, सुबह 5:00 बजे 24 घंटे का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 रहा। वहीं राजधानी में 39 मॉनिटरिंग साइट्स की बात करें तो उसमें से चौदह पर 'गंभीर' रेंज में वैल्यू रिकॉर्ड की गई, जो 400 से ज्यादा है।

 

सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) NCR और आस-पास के इलाकों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव किया गया। साथ ही GRAP स्टेज IV के तहत ‘गंभीर’ AQI कैटेगरी के लिए उपाय लागू करने का निर्देश दिया गया है जिन्हें GRAP स्टेज III के तहत किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- 'नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार', ओवैसी ने रख दी कौन सी शर्त?

AQI 400 से ज्यादा

दिल्ली के कई इलाकों के मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'गंभीर' एयर क्वालिटी दर्ज किया। आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, मुंडका, नरेला, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार, विवेक विहार और वजीरपुर में AQI लेवल 400 से ज्यादा था। 440–450 रेंज में रीडिंग के साथ, वजीरपुर और विवेक विहार स्टेशनों का AQI सबसे खराब था।

वर्क फ्रॉम होम

CAQM की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, चूंकि GRAP IV के तहत उपाय अब GRAP III के तहत हैं, इसलिए NCR राज्य सरकारें यह तय करेंगी कि क्या पब्लिक, म्युनिसिपल और प्राइवेट ऑफिस 50 परसेंट कर्मचारियों के साथ काम करें और बाकी लोग घर से काम करें। केंद्र सरकार कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने का फैसला कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें- 'तुम्हारे पास वोट, मेरे पास फंड...', अजित पवार के बयान पर विपक्ष हमलावर

 

सरकार ने बताया कि अभी GRAP स्टेज III के तहत जो उपाय किए जा रहे हैं, वे GRAP स्टेज II के तहत भी किए जाएंगे।

GRAP क्या है?

GRAP पूरे NCR के लिए एक इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम है, जो दिल्ली में एवरेज AQI लेवल और मौसम की स्थिति के अनुमानों पर आधारित है। यह NCR में कई स्टेकहोल्डर, लागू करने वाली एजेंसियों और अथॉरिटी को एक साथ लाता है ताकि इलाके में बिगड़ती एयर क्वालिटी की स्थितियों से निपटा जा सके।