उत्तर प्रदेश के आगरा से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक गैंगरेप पीड़िता से ही रेप करने की घटना सामने आई हैरेप करने वाला व्यक्ति और कोई नहीं आरोपी पक्ष का वकील है जिसने कोर्ट के बाहर सेटलमेंट के लिए पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया थाआरोपी को पकड़ने के दौरान उसने भागने की कोशिश की जिसमें उसके पैर में चोट लगी हैपुलिस ने उसे दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया

 

24 साल की पीड़िता औरेया की रहने वाली है जो सुनवाई के लिए आगरा पहुंची थीआरोपी जितेंद्र सिंह लड़की को होटल लेकर गयाकार में उसे शराब पिलाई और उसके साथ घटना को अंजाम दिया

 

यह भी पढ़ेंहादसे की अफवाह फैली, सुलग उठा गोपालगंज, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी

 

गैंगरेप पीड़िता के साथ दोबारा रेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ होटल ताज रॉयल के कमरा नंबर 106 में इस घटना को अंजाम दियासाल 2022 में लड़की ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया थावह मुकदमे की तारीख पर वहां पहुंची थीसुनवाई के बाद आरोपी के वकील ने उससे संपर्क किया और कोर्ट के बाहर बातचीत करने के लिए बुलायालड़की मुकदमे से परेशान हो गई थी तो वह भी बातचीत करने को तैयार हो गई

 

तीन आरोपियों में से एक से बात भी कराई पर बात नहीं बनीइन सब में बहुत लेट हो गया तो वकील ने उससे वहीं रुकने को कहाजिसके बाद लड़की को होटल में कमरा दिलवाया और वहां से चला गयाथोड़ी देर बाद वह होटल वापस आयालड़की से बात करने के लिए कमरे में घुस गया जहां उसने लड़की के साथ इस घटना को अंजाम दिया

खुद को बचाया

लड़की ने पुलिस को बताया कि वह इन सब से बचने के लिए पानी के बहाने वहां से भागी और कहीं जाकर छिप गईआरोपी उसे खोजते हुए वहां पहुंचा तो वह भागकर एक कमरे में खुद को बंद कर दियालड़की रातभर कमरे में छिपी रही और पुलिस को मामले के बारे मे फोन करके जानकारी दी

 

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: 7,000 फीस ना चुका पाने पर हुआ प्रताड़ित, छात्र ने खुद को लगाई आग

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया हैपुलिस जब उसे पकड़ने गई तो वह उनसे बचने के लिए घर के छत से कूद कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसमें उसके पैर टूट गएइलाज के लिए हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया है

 

पुलिस ने होटल में छानबीन के समय CCTV फुटेज और एंट्री रजिस्टर को जब्त कर लिया हैदोनों में ही उसके वहां मौजूद होने की पुष्टि की गई है