जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में जिले के पड्डर सब-डिवीज़न के चशोती गांव में बादल फटने की वजह से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, 100 लोग घायल हुए हैं और करीब 120 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता कर रही है। किश्तवाड़ के पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों के मुताबिक अब त 46 लाशों को रिकवर किया जा चुका है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
चशोती से ही मचैल माता के लिए यात्रा शुरू होती है और यह अंतिम गांव है जहां पर किसी गाड़ी के जरिए पहुंचा जा सकता है, यहां से आगे पैदल ही जाना होता है। बादल फटने की वजह से अब इस यात्रा को कैंसिल कर दिया गया है।
दिन के वक्त दुर्घटना के बाद रेस्क्यू टीम को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि बादल फटने की वजह से रास्ते टूट गए थे और बंद हो गए थे। गांव में आबादी भी काफी थी जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या भी ज्यादा हो सकती है। साथ ही काफी संख्या में लोग वहां मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा भी हुए थे। पिछले 15 दिनों में पुंछ, राजौरी और डोडा जैसे इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से स्थिति और भी ज्यादा खराब है। रास्ते बंद होने के नाते रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचाने की कोशिश की गई और मेडिकल टीम को तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही, कुल्लू समेत 4 जिले प्रभावित
प्रधानमंत्री ने इस पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा स्थिति पर हम बारीकी से नजर बनाए हुए हैं, रेस्क्यू और बचाव कार्य किया जा रहा है।
सीएम ने रद्द किया प्रोग्राम
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह जिला प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके घर पर होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम को भी रद्द कर दिया है।
रेस्क्यू टीम भेजी गई
घटना के बारे में पता चलते ही तुरंत मौके पर रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। जम्मू-कश्मीर के एलजी ने लिखा, 'चशोती में हुए बादल फटने की घटना से काफी दुखी हूं। घायल लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायल लोगों के जल्दी रिकवरी की कामना करता हूं।' एलजी ने लिखा कि पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए निर्देश दे दिए गए हैं और कहा गया है कि जो लोग भी प्रभावित हुए हैं उनकी हर संभव मदद की जाए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों के लिए मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।
हिमाचल में भी तबाही
हिमाचल में भी बादल फटने की वजह से कई जिले प्रभावित हुए हैं और लगभग 396 सड़कों को बंद करना पड़ा और ट्रैफिक को दूसरी तरफ मोड़ना पड़ा। घर तबाह हो गए हैं और वाहन बह गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है और लोगो के लिए 20 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की गई है।
किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड में भी स्थिति खराब
कुछ दिन पहले उत्तराखंड के धराली में भी बादल फटने की घटना हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए थे। इस घटना में पूरा का पूरा गांव बह गया था और भारी तबाही देखने को मिली थी।
बारिश ने इस वक्त हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर मैदानी इलाकों में भी तबाही मचा रखी है। गंगा सहित तमाम नदियां उफान पर हैं। यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः धराली में आपदा, 68 लोग लापता, कौन और कहां से थे? देखिए लिस्ट
क्या है मचैल माता यात्रा?
मचैल माता मंदिर जम्मू किश्तवाड़ जिले के मचैल में स्थित देवी माता का एक मंदिर है। मंदिर का इतिहास जोरावर सिंह कहलूरिया कि विजय से जुड़ा हुआ है जिन्होंने 1834 में लद्दाख के स्थानीय बोटिस की सेना को हराने के लिए 5000 सैनिकों के साथ पहाड़ों और सुरू नदी (सिंधु) को पार करने से पहले मचैल माता का आशीर्वाद लिया था। सफल अभियान के बाद वे माता के भक्त बन गए। मचैल माता स्थान, जैसा कि मंदिर के नाम से लोकप्रिय है, पहाड़ियों, ग्लेशियरों और चिनाब नदी (चंद्रभागा) की सहायक नदियों के क्षेत्र के बीच बसा हुआ है।
यह क्षेत्र भोट समुदाय और ठाकुर समुदाय का निवास स्थान है, जो नाग पूजक हैं। हर साल हज़ारों लोग, खासकर जम्मू क्षेत्र से, इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। यह तीर्थयात्रा हर साल अगस्त के महीने में ही होती है।
