भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़े थे, लेकिन अपने पहले चुनाव में ही उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। खेसारी लाल इस बार के बिहार चुनाव में सबसे चर्चित चेहरों में से एक थे। आरजेडी और उनकी खुद की हार के बाद विरोधी खेसारी के पुराने बयानों को लेकर उनपर हमलावर हैं। मगर, इस बीच राजनीति से इतर उनके परिवार पर भी सोशल मीडिया पर हमला किया जा रहा है।
सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खेसारी लाल यादव की नाबालिग बेटी का रेप करने की धमकी दी जा रही है। वीडियो में तीन युवक हैं, उनमें से एक खेसारी को संबोधित करते हुए कह रहा है- 'हे खेसरिया तेरे लालटेन में तेल नहीं है, तो एक किलो तेल देंगे... भेजना अपनी जवान बेटी को, लालटेन बुझा के उसके पे...#*।' जो युवक रेप की धमकी दे रहा है, उसके पीछे खड़े दो युवक वाह वाह करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'पिता की जान न बचाएं बेटियां,' रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के लिए ऐसा क्यों कहा?
बिहार पुलिस ने लिया संज्ञान
सुपरस्टार खेसारी की बेटी को रेप की धमकी देने के मामले को बिहार पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। बिहार पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि खेसारी लाल चुनाव के दौरान सधी हुई भाषा में बीजेपी के ऊपर हमला करते हुए नजर आए थे, जिसको लेकर उनकी चर्चा हो रही थी। वहीं, बीजेपी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और उनके बीच वाक युद्ध भी देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें: जिन्हें परिवार का 'विलेन' बता रहीं रोहिणी आचार्य, वह कौन हैं? अतीत रहा है दागदार
राजनीति से बनाई दूरी
खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार थे। उनको बीजेपी की छोटी कुमारी ने 7,600 वोटों से हरा दिया। छोटी कुमारी को कुल 86,845 वोट मिले, जबकि खेसारी को उनके मुकाबले में महज 79,245 वोट ही मिले। इस बीच बिहार के परिणाम आने के तीन दिन बाद खेसारी ने एक बयान देकर कहा है कि वह कभी नेता नहीं बनना चाहते थे। उन्होंने मिली हार के बाद कहा, 'मैं नेता नहीं बनना चाहता।'
