उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजधानी लखनऊ में रविवार 9 नवंबर को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलायाइसके इस्तेमाल को लेकर पुलिस को कई शिकायतें आई थीं। इन शिकायतों में लोगों ने कहा कि कई धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैंपुलिस ने कहा है कि मामले में कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया गया हैसाथ ही प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि यह लाउडस्पीकर हटाने के अभियान का ही हिस्सा है

 

DCP ने बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल या आयोजनों में तय सीमा से अधिक आवाज से तेज लाउडस्पीकर चलाने पर पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

यह भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता को सेटलमेंट के लिए बुलाकर आरोपी के वकील ने किया रेप

क्या बोले अधिकारी?

DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि सभी धार्मिक स्थलों पर केवल सीमित डेसिबल लिमिट तक ही लाउडस्पीकर बजाए जा सकते हैंकई दिनों से शिकायतेंरही थी कि इन जगहों पर बहुत ऊंची आवाज में इसका इस्तेमाल किया जा रहा हैपूरे लखनऊ में एक अभियान चलाया गया हैहमारी टीमें अलग-अलग जगहों पर जाकर इसे हटा रही हैनियमों के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही हैकई जगहों पर लोग खुद ही इसे हटा रहे हैं।'

55 डेसीबल से ज्यादा आवाज होने पर कार्रवाई

DCP ने बताया कि किसी भी धार्मिक जगहों पर तय सीमा (55 डेसिबल) से अधिक आवाज से तेज लाउडस्पीकर चलाए जाने पर पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगीप्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि जिन जगहों के लिए अनुमति ली गई है, वहां भी केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति हैइस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि इससे आमजनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामनाकरना पड़ेजहां भी बिना किसी अनुमति के इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे भी हटाने का निर्देश दिया गया है

 

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचे राहुल गांधी, इंचार्ज ने सुनाई 10 पुश अप की सजा

 

यूपी सरकार के आदेश के बाद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा के साथ-साथ सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैंपुलिसकर्मियों ने इमामों और पुजारियों को समझाया है कि तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी हैइसके तहत प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है