शादी का जश्न खुशियां बांटने के लिए होता है, लेकिन हरियाणा के किकबॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी के लिए यह जश्न अब कानूनी मुसीबत बन गया है। इस हफ्ते मेरठ में हुई इनकी शादी में स्टेज पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
18 नवंबर की रात मेरठ के एक मैरिज पैलेस में शादी हुई। अन्नू रानी लाल लहंगे में दुल्हन बनकर आईं। साहिल ने घुटने पर बैठकर उन्हें गुलदस्ता दिया और फिर स्टेज पर ले गए। वहां दोनों ने एक राइफल को साथ पकड़ा और साहिल ने दो राउंड हवा में फायर किए। वीडियो में साहिल को जयमाला के समय 10 रुपये के नोटों की गड्डियां अन्नू के सिर पर घुमाते और हवा में उछालते भी देखा जा सकता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला गया था, जो तेजी से वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: 7,000 फीस ना चुका पाने पर हुआ प्रताड़ित, छात्र ने खुद को लगाई आग
पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो देखते ही मेरठ पुलिस हरकत में आ गई। मेरठ के एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि सरधना थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 (ऐसा काम करना जो लोगों की जान या सुरक्षा को खतरा पैदा करे) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 30 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
राइफल एक व्यक्ति सत्यनारायण की बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कौन हैं दोनों खिलाड़ी?
अन्नू रानी भारत की सबसे सफल महिला भाला फेंक खिलाड़ी हैं। 2014 में उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, 2019 में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला, 2022 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता, 2023 मेंं एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और 2024 के पेरिस ओलंपिक में रैंकिंग से उन्होंने क्वॉलीफाई किया।
वहीं साहिल भारद्वाज रोहतक के सांपला के रहने वाले हैं। वह चार बार के राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियन हैं, उन्होंने जुलाई 2025 में छत्तीसगढ़ में हुई नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उनका परिवार रोहतक में रहता है। पिता ईपीएफओ में सरकारी कर्मचारी हैं, मां गृहिणी हैं और बड़ा भाई अमेरिका में गोदाम और पेट्रोल पंप का बिजनेस देखता है।
यह भी पढ़ें: फ्लैट पर बुलाया, गर्दन पर मारी गोली; 2 महीने पुराने विवाद में दोस्त बना दुश्मन
शादी में कई खिलाड़ी और स्थानीय नेता भी शामिल हुए थे। अगले दिन 19 नवंबर को रोहतक में भव्य रिसेप्शन भी रखा गया था। अब इस खुशी के मौके पर हुई गलती की वजह से दोनों खिलाड़ी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। पुलिस जांच जारी है।
