मुंबई के अंधेरी स्थित एमआईडीसी इलाके में शनिवार शाम एक केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक हो गई। इस हादसे में 20 साल के अहमद हुसैन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना शाम करीब 4:55 बजे भांगारवाड़ी में एक दो-मंजिला इमारत के अंदर हुई। अधिकारियों के मुताबिक तीन लोग वहां मौजूद थे। जैसे ही जहरीली गैस लीक हुई, सबकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीनों को तुरंत पास के होली स्पिरिट अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने अहमद हुसैन को मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 88 फीसदी मंत्री करोड़पति, 11 पर आपराधिक मुकदमे, कैसा है नीतीश का मंत्रिमंडल?

इलाज जारी

अस्पताल में भर्ती अन्य दो घायलों के नाम हैं – नौशाद अंसारी (28 साल) और सबा शेख (17 साल)। दोनों का इलाज चल रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गैस लीक कैसे हुई और किस केमिकल की वजह से यह हादसा हुआ। मौके पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोबला बल) को भी अलर्ट कर दिया गया है।

यूपी में भी हादसा

इसी तरह का एक और हादसा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कस्बे में हुआ। यहां एक प्राइवेट स्कूल में लैबोरेटरी से गैस या केमिकल लीक होने की वजह से कम से कम 16 बच्चे अचानक बेहोश हो गए। सभी बच्चों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें:  नाइजीरिया में स्कूल से 215 बच्चे और 12 टीचर किडनैप, एक हफ्ते में दूसरी घटना

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बच्चों को बेहतर इलाज देने और लीक की वजह की गहराई से जांच करने के आदेश दिए हैं। जिला अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। जिले के बाकी स्कूलों में भी सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।