राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाकर भिड़ गए हैं। दरअसल, महिला IAS अधिकारी ने अपने IAS अफसर पति के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला अधिकारी का नाम भारती दीक्षित है, जबकि उसके आईएएस पति का नाम आशीष मोदी है। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षित ने अपने आईएएस अधिकारी पति आशीष मोदी के खिलाफ घरेलू हिंसा, शारीरिक उत्पीड़न, अवैध रूप से बंधक बनाए रखने और जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाया है।

 

भारती दीक्षित वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं जबकि आशीष मोदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में डायरेक्टर हैं। दोनों राजस्थान कैडर के 2014 बैच के अधिकारी हैं। दीक्षित ने आरोप लगाया है कि उनके पति आशीष ने 2014 में उनके पिता के कैंसर से पीड़ित होने के दौरान उनकी भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें शादी के लिए मजबूर किया। उन्होंने दावा किया कि आशीष ने अपने बारे में गलत तथ्य प्रस्तुत किए और बाद में उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

 

यह भी पढ़ें: बंगाल: 317 करोड़ हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कारोबारी भी अपराध में शामिल

SMS अस्पताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई

भारती दीक्षित ने इस बारे में 7 नवंबर को जयपुर के SMS अस्पताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, आशीष मोदी अक्सर शराब पीते हैं, आपराधिक तत्वों के साथ जुड़े रहते हैं और उनके व्यवहार पर सवाल उठाने पर उनके साथ अक्सर मारपीट करते थे। दीक्षित ने कहा कि 2018 में उनके यहां बेटी जन्मी, जिसके बाद घरेलू हिंसा और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि कथित दुर्व्यवहार के कारण उन्हें कुछ समय के लिए जयपुर छोड़ना पड़ा लेकिन मातृत्व अवकाश के बाद वह वापस लौट आईं।

'सरकारी गाड़ी में अगवा किया'

उन्होंने आरोप लगाया कि अक्टूबर 2025 में आशीष और उनके एक सहयोगी ने उन्हें एक सरकारी गाड़ी में अगवा कर लिया, कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा और तलाक नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दीक्षित ने दावा किया कि उन्हें बंदूक के बल पर बंधक बनाकर रखा गया और फोन पर अपने पिता को गुमराह करने के लिए मजबूर किया गया।

 

यह भी पढ़ें: सरकार ने बताया रेबीज से कोई नहीं मरा, RTI में हुआ 18 मौतों का खुलासा

कमरे में खुफिया कैमरा लगाया

उन्होंने यह भी कहा कि आशीष ने उनके कमरे में गुप्त कैमरा लगाया और गोपनीय सरकारी दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए उनके मोबाइल फोन को अवैध रूप से अन्य उपकरणों से कनेक्ट किया। भारती ने आरोप लगाया कि सेवारत आईएएस अधिकारी होने के बावजूद मोदी निजी और आपराधिक उद्देश्यों के लिए अपने पद और आधिकारिक संसाधनों का दुरुपयोग करते रहे।

 

शिकायत में आशीष मोदी के दो सहयोगियों सुरेंद्र विश्नोई और आशीष शर्मा का नाम है, जिन पर भारती दीक्षित ने धमकी देने और अवैध रूप से बंधक बनाए रखने में आशीष की मदद करने का आरोप लगाया है। भारती ने अपने और अपने परिवार के लिए तत्काल पुलिस सुरक्षा की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।