बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से मथुरा तक 'सनातन एकता पदयात्रा' निकाल रहे हैं। सोमवार को यात्रा का चौथा दिन है। पदयात्रा हरियाणा के फरीदाबाद से होते हुए मधुरा पहुंचेगीउनकी पदयात्रा में हजारों की संख्या में उनके अनुयायी शामिल हैं, जिसकी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ में देश के जाने-माने क्रिकेटर और बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई हैं।

 

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शास्त्री की मंशा पर ही सवालिया निशान उठा दिया है

 

यह भी पढ़ें: कैब और सिक्योरिटी वालों के लिए चंडीगढ़ में नए नियम, DM ने कंपनियों से क्या कहा?

यहां समस्या किस बात की है?

मंत्री राजभर ने कहा कि जिस देश में राष्ट्रपति हिंदू हो, प्रधानमंत्री हिंदू हो, मुख्यमंत्री हिंदू हो, तो फिर यहां समस्यािस बात की है? उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को लेकर कहा कि साधु-महात्मा लोग राजनीति में आने के लिए नाटक करते हैं

 

 

 

 

उन्होंने कहा, 'जब उनकी चर्चा हो जाएगी तो वो किसी पार्टी में शामिल हो जाएंगे और फटाफट सांसद बन जाएंगेइसके बाद वह चिन्मयानंद और साक्षी महाराज की तरह सांसद बन जाएंगेबाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि राजनीतिक शक्ति ही सफलता की कुंजी है'

 

यह भी पढ़ें: UP के स्कूलों में 'वंदे मातरम' गाना अनिवार्य, योगी बोले, 'कोई नया जिन्ना न उभरे'

धीरेंद्र शास्त्री की हसरत सांसद बनने की?

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आगे कहा कि सभी की निगाहें वहां है कि जल्दी से सांसद बनकर संसद पहुंच जाएंधीरेंद्र शास्त्री इसीलिए पदयात्रा निकाल रहे हैंउन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी है यहां कहां किसी को खतरा है? यहां बुल्डोजर टनाटन तैयार है... यूपी में कोई भी खांसने की हिम्मत कर रहा है तो... तुरंत जेल के अंदर जा रहा हैयहां कहां खतरा है?'

 

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर यूपी के तेजतर्रार नेताओं में शुमार किए जाते हैंवह अक्सर अपने बयानों को लेकर हिंदी भाषी प्रदेशों में चर्चा में रहते हैंवर्तमान मेंनकी पार्टी सुभासपा बिहार में बीएसपी और AIMIM के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है