बिहार के गोपालगंज में रविवार शाम एक सड़क हादसे के बाद फैली अफवाहों के चलते हंगामा मच गया। तीन युवक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई। बचाव के चक्कर में बाइक फिसल गई और तीनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मौके पर अफवाह फैल गई कि बाइक सवार की मौत हो गई। 

गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा। अब स्थिति काबू में है। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि हादसा शाम 6:30 से 7 बजे के बीच हुआ। पुलिस गाड़ी भी उसी रास्ते से गुजर रही थी। घायलों को तुरंत इलाज दिया गया, लेकिन मौत की झूठी खबर से लोग भड़क उठे। 

यह भी पढ़ें: फ्लैट पर बुलाया, गर्दन पर मारी गोली; 2 महीने पुराने विवाद में दोस्त बना दुश्मन

भीड़ ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी 

भीड़ ने पुलिस वैन ही फूंक दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कई लोगों को हिरासत में लिया। जांच जारी है कि असल में हादसा किसकी गलती से हुआ। चुनावी माहौल में यह घटना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है।

अब कैसे हालात हैं? 

तीनों युवक जख्मी हैं। जिस गाड़ी से चोट लगी है, उसमें तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति अब सामान्य है।

यह भी पढ़ें: 'मुझे मरवा देंगे, मेरी जान को खतरा', Y+ सिक्योरिटी मिलने पर बोले तेज प्रताप यादव

पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित:-
इस उपद्रव के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना में कौन सा वाहन शामिल था। जांच से दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हमने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हुआ क्या था?

SP अवधेश दीक्षित ने कहा कि यह साफ नहीं है कि हादसा कैसे हुआ है। हादसे के वक्त बाइक सवार 3 युवक जा रहे थे, एक पुलिस गाड़ी भी वहीं से गुजर रही थी, गाड़ी के उल्टी दिशा की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई, बाइक सवार ने नियंत्रण खोया और हादसा हो गया। 

घायलों की हालत कैसी है?

पुलिस ने कहा है कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है। अभी उनका इलाज चल रहा है।