उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी का चालान काटा है। पुलिस ने स्कूटी का चालान इतना भारी भरकम काटा है कि इतने पैसों में नई महेंद्रा स्कॉर्पियों N कार आ जाए। दरअसल, मुजफ्फरनगर पुलिस ने 20.74 लाख रुपये का चालान काटा है। अब इस चालान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग इस चालान की फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं।
युवक ने जब अपनी स्कूटी का चालान देखा को उसके होश उड़ गए। यह मामला मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कालोनी का है। गांधी कालोनी में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। वायरल हो रहे चालान के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा लेकिन वह नहीं दिखा पाया। यह चालान 4 नवंबर को काटा गया है।
यह भी पढ़ें: जायद खान की मां जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाज से क्यों अंतिम संस्कार हुआ?
चालान के मुताबिक, युवक के पास न तो वाहन के कागजात थे, न ही ड्राइविंग लाइसेंस और न ही हेलमेट था। इन उल्लंघनों के चलते पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया था।
यह भी पढ़ें: हसीन जहां ने शमी से क्यों मांगा 10 लाख महीना, सुप्रीम कोर्ट में क्या तर्क दिया?
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया है कि यह चालान गांधी कालोनी पुलिस चौकी पर तैनात द्वितीय SI नवाब सिंह ने काटा है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि चालान केवल चार हजार रुपये का ही काटा गया है। वायरल फोटो केवल तकनीकी त्रुटि है। उन्होंने कहा चालान पर गलती से बड़ी संख्या अंकित हो गई।
