ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले ऐप अनएकेडमी (Unacademy) के बारे में एक नई खबर चर्चा में है। कहा जा रहा है कि इस ऐप को शुरू करने वाले लोग इसे बेचने की तैयारी में हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज इसकी संभावित कीमत है। कहा जा रहा है कि कभी 3.4 बिलियन डॉलर तक की वैल्युएशन तक पहुंचने वाली यह कंपनी सिर्फ 800 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4 गुना कम कीमत में ही बिक सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को खरीदने के लिए मशहूर कोचिंग एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के मालिकों से बातचीत भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, अब यह बातचीत फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है और एलन कोचिंग को चलाने वाले माहेश्वरी परिवार की ओर से अंतिम फैसला होना बाकी है।

 

दरअसल, एक तरफ देश की तमाम एडटेक कंपनियों का हाल बुरा है और BYJU's जैसी कंपनियां तो दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई हैं। वहीं, कोटा में बीते कुछ सालों में हो रही आत्महत्याओं के चलते एलन जैसे संस्थानों की स्थिति भी अब ठीक नहीं है। चर्चा है कि एलन कोचिंग डिजिटल फॉर्मेट में आने की तैयारी में है तो अनएकेडमी के फाउंडर्स भी इसे बेचने की योजना बना रहे हैं।

एलन और अनएकेडमी के बीच क्या चल रहा है?

 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट, इस डील के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है और कुछ इन्वेस्टमेंट बैंक भी इसका हिस्सा हैं। डील में इस पर भी चर्चा हो रही है कि अनएकेडमी को एलन कोचिंग में ही मर्ज कर दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इस पर फैसला नहीं हुआ है कि दोनों कंपनियों की वैल्युएशन कैसे तय होगी और शेयरों का बंटवारा कैसे होगा। अभी इस पर भी फैसला होना बाकी है कि अनएकेडमी को बनाने वाले लोगों और शुरुआत इन्वेसटर्स को कैसे पैसे दिए जाएंगे।

 

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, 'अनएकेडमी ने अपने नुकसान को संभाला हुआ है लेकिन उसकी कमाई लगातार स्थिर बनी हुई है। वहीं, एलन कोचिंग फायदे में तो है लेकिन कोटा में कोचिंग सिस्टम को लेकर बने माहौल और पूरे ईकोसिस्टम के चलते उसके फायदे में तेजी से कमी आई है। अनएकेडमी की वैल्युएशन को लेकर जो विवाद फंसा हुआ है वह बैंक में जमा उसके 160 मिलियन डॉलर हैं।' दूसरा पक्ष उसके वैल्युएशन में से उसके इन पैसों का हटाकर गिनती करना चाहता है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह डील फाइनल होती है तो अनएकेडमी को शुरू करने वाले गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और सुमित जैन इस कंपनी से बाहर हो जाएंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन से बातचीत करने के मामले में गौरव मुंजाल ही शामिल हो रहे हैं। वहीं, बोधि ट्री नाम का इन्वेस्टर भी इसका हिस्सा है। यह वही इन्वेस्टर है जिसने साल 2022 में एलन कोचिंग में 600 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में अनएकेडमी ने चर्चित इन्वेस्टर जैसे कि जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और टेमासेक से लगभग 880 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है। 

क्या है अनएकेडमी?

 

साल 2009-10 में अनएकेडमी की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल के तौर पर हुई थी। तब इसके फाउंडर यूट्यूब वीडियो बनाकर लोगों को पढ़ाते थे। धीरे-धीरे यह चैनल चर्चा में आया और साल 2015 में इसे औपचारिक तौर पर एक ऐप और डिजिटल पोर्टल के तौर पर लॉन्च किया गया। इस ऐप में एक तरफ से लोग एजुकेटर के रूप में पढ़ा सकते हैं, दूसरी तरफ आप खुद इसमें पढ़ सकते हैं। देखते ही देखते इस ऐप की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि कई मशहूर शिक्षक भी इससे जुड़े और करोड़ों यूजर्स भी जुड़ते गए। साल 2022 में ही इस ऐप पर 7.5 लाख से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर हो गए थे।

 

इस कंपनी ने न सिर्फ अच्छा-खासा कारोबार किया बल्कि मार्केट से भी खूब निवेश इकट्ठा किया। देखते ही देखते इस कंपनी की वैल्युएशन 3.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। हालांकि, अब चर्चाएं हैं कि अपनी अधिकतम वैल्युएशन की तुलना में यह कंपनी चौथाई दाम पर ही बिक सकती है।