मोदी सरकार के आम बजट में इस बार बिहार की जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। मिथिला पेटिंग वाली साड़ी पहनकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया तो इससे यह इशारा मिल चुका था कि बिहार मोदी सरकार की प्राथमिकता में है। मखाना बोर्ड समेत कई ऐसी योजनाओं का ऐलान किया गया, जिन्हें बिहार में ही स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की आर्थिक ग्रोथ में तो इजाफा होगा ही लेकिन इसके साथ ही सामाजिक विकास भी होगा। 

बजट में बिहार के लिए क्या-क्या? 

निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए कोसी नहर से 50 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसके अलावा बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान किया गया। कृषि क्षेत्र पर केंद्रित अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बोर्ड मखाना किसानों को ट्रेनिंग देगा और उन्हें सभी सरकारी योजनाओं तक पहुंच दिलाने में मदद करेगा।

 

वित्त मंत्री ने वर्ष 2025-26 के अपने बजट भाषण में कहा, 'बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। बोर्ड मखाना किसानों को ट्रेन करेगा और उन्हें सभी सरकारी योजनाओं तक पहुंच दिलाने में मदद करेगा।'

 

वहीं, पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया और एक एआईटी की स्थापना करने की भी घोषणा की। इसके लिए पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा, जिससे 6,500 अतिरिक्त छात्रों को लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री ने बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों, बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों के अलावा पटना हवाई अड्डे के विस्तार की भी घोषणा की।  

 

यह भी पढ़ें: महिलाएं कैसे बनेंगीं एंटरप्रेन्योर? बजट में नई स्कीम का ऐलान

बिहार के लिए 5 मुख्य घोषणाएं क्या-क्या?

  1. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी, जिससे पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
  2. मखाना के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ में संगठित किया जाएगा। बोर्ड मखाना किसानों को मदद और ट्रेनिंग दी जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
  3. सरकार पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी; आईआईटी पटना का विस्तार करेगी। 
  4. बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट सुविधा दी जाएगी। 
  5. मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा।