केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। 

 

इस फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़कर 53 से 55 प्रतिशत हो जाएगा। पिछले साल भी सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी। तब महंगाई भत्ता 50 फीसदी था जिसे बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया था।

 

यह महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के अनुसार बढ़ाया जाएगा और इसे 1 जनवरी से प्रभावी माना जाएगा। इस घोषणा के बाद करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर को लाभ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ेंः सीवर लाइन का इस्तेमाल करो या जुर्माना दो, गोवा सरकार का फरमान

 

क्या होगा असर?

मान लीजिए कि किसी की बेसिक सैलरी 25000 हजार रुपये है ऐसे में 2 प्रतिशत डीए बढ़ने का मतलब उसकी सैलरी में 500 रुपये का इजाफा हो जाएगा। वहीं अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो उसकी सैलरी में एक हजार रुपये का इजाफा हो जाएगा।

 

क्या होता है डीए

हम सभी जानते हैं कि हर साल इन्फ्लेशन बढ़ने की वजह से चीजें महंगी हो जाती हैं। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी को महंगाई की तुलना में उचित बनाए रखने के लिए डीए को बढ़ाया जाता है।

 

चूंकि बेसिक सैलरी को हर साल नहीं बदला जाता बल्कि 10 साल में एक बार रिवाइज किया जाता है, इसलिए अगर महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा या इसे नहीं बढ़ाया जाएगा तो लोगों की आय दिखेगी तो उतनी ही लेकिन वास्तव उससे क्रय शक्ति कम होगी।

 

यह भी पढ़ें-- 24% ही क्यों? वह फॉर्मूला जिससे 1 से 1.24 लाख हुई सांसदों की सैलरी

 

कम बढ़ा महंगाई भत्ता

इस बार महंगाई भत्ते में सिर्फ 2 फीसदी ही बढ़ा है। आमतौर पर हर साल 3 से 4 फीसदी तक महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया जाता है, लेकिन इस बार सिर्फ 2 प्रतिशत ही इसे बढ़ाया गया है। इससे पहले 2018 में महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ा था।

 

मिलेगा एरियर

सरकार ने महंगाई भत्ते का ऐलान तो मार्च में किया है लेकिन इसे जनवरी से लागू किया जाएगा। यानी कि हर कर्मचारी और पेंशनर को दो महीने का एरियर भी मिलेगा। अब मार्च की सैलरी में कर्मचारियों की सैलरी के मुताबिक जनवरी और फरवरी का भी महंगाई भत्ता जोड़कर भेजा जाएगा।