महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जारी हैं. महाराष्ट्र के सबसे बड़े शहर मुंबई को देश की आर्थिक भी कहा जाता है। ऐसे में पूरे देश के अर्थजगत से जुड़े लोगों खासकर शेयर मार्केट से जुड़े लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि महाराष्ट्र के चुनावों का स्टॉक मार्केट पर क्या असर पड़ेगा।

 

BJP की जीत का क्या होगा असर

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में अगर बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति की सत्ता में वापसी होती है, तो इन्फ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडीचर से संबंधित जो नीतियां इस वक्त राज्य में चल रही हैं, उनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि अगर कांग्रेस की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी जीतती है तो इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स में कमी आ सकती है और ग्रामीण विकास के प्रोजेक्ट्स में बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में ज़ाहिर है कि अगर वही सरकार कॉन्टिन्यू करती है तो ज्यादा कुछ उतार-चढ़ाव की संभावनाएं संभवतः नहीं हैं। 

स्टॉक मार्केट का क्या रहेगा रुख

एक्सपर्ट्स का मानना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का असर सीधा-सीधा स्टॉक मार्केट पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि स्टॉक मार्केट पर केंद्र की नीतियों का प्रभाव ज्यादा पड़ता है, राज्य की नीतियों का नहीं। लेकिन इसके उलट उनका कहना है कि किसी भी राज्य में हार या जीत केंद्र की पॉपुलरिटी के बारे में बताती है. इसलिए किसी राज्य में जीत या हार की वजह से केंद्र अपनी नीतियों में परिवर्तन कर भी सकती है। लेकिन यह एक संभावना है, इसलिए निश्चित तौर पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। 

 

वहीं मिंट के मुताबिक, अरिहंत कैपिटल के संयुक्त प्रबंध निदेश अर्पित जैन का कहना है कि मार्केट में काफी दिनों से उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आगे मार्केट पूरी तरह से इस बात निर्भर करेगा कि बीजेपी का परफॉर्मेंस कैसा होगा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी कमजोर पड़ती है तो सेल-ऑफ की प्रक्रिया हो सकती है।