वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 का बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और हमारा जोर विकसित भारत बनाने पर है। बजट में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए नई योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को एंटरप्रेन्योर के तौर पर तैयार किया जाएगा।

क्या है योजना?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि एक नई योजना लाई जाएगी, जिसके तहत एससी और एसटी की महिलाओं को उद्यमियों के रूप में विकसित किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस योजना के तहत अगले 5 साल में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा। हालांकि, ये लोग पहली बार उद्यम शुरू करने वाली महिलाओं को ही मिलेगा। 5 लाख एससी और एसटी महिलाओं को उद्यमी बनाया जाएगा। उद्यमिता और प्रबंधन कौशल के लिए ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किए जाएंगे।

 

स्टार्टअप के लिए अलग फंड शुरू होगा

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार अभी स्टार्टअप को 10 हजार करोड़ का फंड देती है। मौजूदा फंड के अलावा 10 हजार करोड़ की लागत से एक और नया फंड बनाया जाएगा। इस फंड से स्टार्टअप्स को फंडिंग की जाएगी।

MSME के लिए क्या है?

वित्त मंत्री ने MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाने का भी ऐलान किया। उन्होंने ऐलान किया कि MSME के लिए क्रेडिट गारंटी को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा। इसके अलावा अगले 5 साल में MSME सेक्टर को 1.5 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड भी शुरू किया जाएगा। इसकी लिमिट 5 करोड़ रुपये होगी। ये क्रेडिट कार्ड उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड MSME को दिया जाएगा। पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।