वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में 12 लाख तक की सालाना आमदनी को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर देने की घोषणा की है। ऐसे में कई लोग कंफ्यूज हो रहे है और गुणा-भाग करने में लगे हुए है। इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है।

 

वहीं, कुछ युजर्स टैक्स को लेकर कई सवाल पोस्ट कर रहे हैं कि इस बदलाव के बाद टैक्सपेयर्य की कितनी सेविंग होगी? नई व्यवस्था के तहत, अब वेतनभोगी को 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा क्योंकि उन्हें 75 हजार रुपये का लाभ स्टेंडर्ड डिडक्शन का भी मिलेगा। 

 

टैक्स को लेकर सोशल मीडिया में क्या-क्या पोस्ट हुआ, आइये देखें:

इनकम टैक्स इंडिया ने सोशल मीडिया एक्स पर FAQ पोस्ट किया है, जिसमें टैक्स में हुए परिवर्तन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं। वहीं, कई यूजर्स ने इसे सरकार का 'सुपर' फैसला बताया है। CRED के संस्थापक कुणाल शाह ने भी कहा, 'नई आयकर सीमा से जनरेशन Z के कंजप्शन एक्सपेंडिचर में बड़ी उछाल आ सकती है।'

 

 

 

खेल इंडिया ने लिखा, 'अगर आय 12 लाख तक है, तो टैक्स का कैलकुलेशन निर्धारित स्लैब के अनुसार की जाएगी लेकिन जो भी टैक्स आएगा, उसे धारा 87 ए के तहत छूट के माध्यम से एडजस्ट किया जाएगा।'

 

मीम्स जो हो रहे वायरल!

 

राजनीतिक विश्लेषक सुमनाथ रमन ने लिखा, 'अगर सैलरी 12 लाख से अधिक है, तो छूट उपलब्ध नहीं होगी, इसलिए कर स्लैब दरों के अनुसार शुरू होगा।'