महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आए थे। उस दिन शेयर मार्केट का कारोबार बंद रहता है। अगले दिन रविवार था तो शेयर मार्केट आज खुला है। सुबह शेयर मार्केट खुलते ही महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों का असर दिखने लगा है। सत्ता में परिवर्तन न होने से निवेशकों का भरोसा सरकार और मार्केट पर बना हुआ है और यही आज शेयर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और निफ्टी दोनों ने बढ़िया रफ्तार पकड़ ली है। BSE जहां 80 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं निफ्टी ने भी छलांग लगाते हुए 24 हजार के पार कारोबार शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक BSE की 30 में से 28 कंपनियां बढ़ोतरी दिखा रही थीं और सिर्फ दो कंपनियां मामूली अंतर से पीछे थीं।

 

शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 79,117.11 पर बंद हुआ था। सोमवार को मार्केट खुलते ही यह 80 हजार के आंकड़े को पार कर गया। वहीं, निफ्टी भी 24,273 तक पहुंच गया। पूरा मार्केट ग्रीन लेवल पर खुला है और ज्यादातर कंपनियों को अच्छी ओपनिंग मिली है। BSE में जहां 1200 अंकों की उछाल देखने को मिली। वहीं, निफ्टी ने भी 370 से ज्यादा अंकों की उछाल दिखाई। इससे पहले, लगातार डाउन चल रहे मार्केट में शुक्रवार को भी तेजी आई थी जब BSE लगभग 2000 अंक और निफ्टी 600 अंक आगे तक पहुंच गया था।

कौन आगे, कौन पीछे?

 

अडानी ग्रीन एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रेल विकास निगम, IREDA, SJVN, कोचिन शिपयार्ड और कंटेनर कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियां शुरुआत से ही गेन दिखा रही हैं। वहीं, मैक्स हेल्थकेयर और सुप्रीम इंडस्ट्रीज ही ऐसी हैं जो घाटे में दिख रही हैं। सरकारी कंपनियों के शेयर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में एक बार फिर से रफ्तार देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स सब ग्रीन चल रही हैं।

 

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी की महायुति ने बंपर बहुमत के साथ अपनी सरकार बरकरार रखी है। वहीं, झारखंड में भी तमाम एग्जिट पोल्स के विपरीत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन ने जोरदार जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार कायम रखी है।

 

नोट: शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। यह लेख किसी भी तरह के निवेश को प्रोत्साहन नहीं देता है। कोई निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।