भारतीयों में स्टॉक मार्केट का क्रेज किस तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसका अंदाजा हाल ही में आई एक नई रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में हर 5वें घर में कोई न कोई एक सदस्य स्टॉक मार्केट से जुड़ा हुआ है। इसका मतलब ये हुआ कि हर पांचवें घर में एक 'झुनझुनवाला' है, जो शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कारण एक दशक में भारतीय कंपनियों की मार्केट कैप 6 गुना तक बढ़ गई है।
रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
NSE की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शेयर बाजार में निवेश से जुड़े अकांट्स की संख्या 21 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इनमें से 18 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अकेले 2024 में ही 2.32 करोड़ नए इन्वेस्टर्स बढ़े हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि 2 करोड़ नए इन्वेस्टर्स पिछले 5 महीने में जुड़े हैं। इससे पहले किसी भी एक साल में इतने इन्वेस्टर्स नहीं बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें-- कब 12 लाख तक की आय पर भी देना होगा टैक्स? दूर करें सारा कन्फ्यूजन
कितना कमा रहे भारतीय?
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार में निवेश करने से भारतीयों की कमा भी हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 5 साल में इक्विटी में भारतीयों की संपत्ति 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसमें से 28 लाख करोड़ पिछले 3 साल में बढ़ी है। जबकि, अकेले 2024 में ही भारतीय निवेशकों ने 13.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है।
शेयर मार्केट में भारतीयों को भरोसा
रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद भारतीयों का शेयर मार्केट में भरोसा बना हुआ है। NSE ने रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर 2024 तक स्टॉक मार्केट में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारतीयों की हिस्सेदारी 17.6% हो गई है। ये विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी के बराबर ही है। जबकि, 2021-22 में भारतीयों की हिस्सेदारी 7.1% थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ओर विदेशी निवेशक जहां स्टॉक मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं तो दूसरी ओर भारतीय निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं।