बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) के लिए आज (2 जून) से ऑनलाइन आवोदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। BPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग ने 1,250 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के लिए 21 साल से लेकर 37 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदन की अंतिन तारीख तक रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है क्योंकि कुछ विभागों ने अभी खाली पदों की जानकारी नहीं दी है। अभी सिर्फ 10 विभागों ने रिक्तियां भेजी हैं और दूसरे विभाग भी रिक्तियों की सूची तैयार कर रहे हैं। जब यह विभाग रिक्तियां भेजेंगे उसके बाद उन्हें भी इसी परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को होने की संभावना है। उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: बारिश-बाढ़ से तबाही, पूर्वोत्तर राज्यों में 883 घर ढहे, अब कैसा है हाल

 

कौन कर सकता है आवेदन?


BPSC की यह परीक्षा देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। न्यूनतम आयु सीमा 21 से 22 साल के बीच होती है, जो सेवा के प्रकार पर निर्भर करती है। अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष है। सामान्य वर्ग की महिलाएं, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला दोनों) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला दोनों) के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

 

कैसे करें आवेदन?

 

इस परीक्षा के लिए सभी  योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - https://bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 5 स्टेप हैं। 

 

∗ सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://bpsconline.bihar.gov.in) पर जाएं।
∗ नए उम्मीदवारों को एक बार का रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार लॉगिन कर सकते हैं।
∗ संबंधित परीक्षा को सिलेक्ट करें और आवेदन फॉर्म भरें।
∗ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करें।
∗ फॉर्म सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंटआउट या पीडीएफ अपने पास रखें।

 

कितनी फीस देनी पड़ेगी?


इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ सामान्य उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी/ एसटी/ बिहार निवासी सभी महिला उम्मीदवार (किसी भी श्रेणी की) और 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये अलग से जमा करना होगा।

 

किन पदों पर होगी भर्ती?


इस भर्ती के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों के विभिन्न पदों पर पदों पर भर्ती की जाएगी। 

∗सीनियर डिप्टी कलेक्टर-    100

∗फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर-    79
∗लेबर सुपरिडेंटेंड-   10
∗सब रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार-    03
∗गन्ना अधिकारी -   17
∗ब्लॉक कॉर्पोरेटिव ऑफिसर-    502
∗ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी-    22
∗ब्लॉक अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण अधिकारी-    13
∗राजस्व अधिकारी-   45
∗ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-    459
∗कुल-    1250

 

यह भी पढे़ं: पुलिसवाला निकला चोर? मालखाने में चोरी के केस में हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट

 

क्या है चयन प्रक्रिया?


इन सभी पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा करवा रहा है। इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के 3 चरण हैं। पहला चरण प्रीलिम्स (प्रारंभिक परीक्षा) है, इसकी संभावित तारीख 30 अगस्त है। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस देना होगा और तीसरे चरण में इंटरव्यू से गुजरना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवार इन पदों पर सेवा देंगे। इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 30 अगर प्रीलिम्स 30 अगस्त को ही होता है तो अब से करीब 3 महीने का समय ही बचा है।